Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsRamadan Begins Muslims Celebrate with Preparations and Worship

हुई चांद की तस्दीक, खिले चेहरे, माह-ए-रमजान शुरू

Jhansi News - हुई चांद की तस्दीक, खिले चेहरे, माह-ए-रमजान शुरूपहला रोजा आज, पूरे महीने दिन-रात होगी अल्लाह की इबादतशाम होते ही मस्जिदों में हुई तरावीह, बाजार भी हुए

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSat, 1 March 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on
हुई चांद की तस्दीक, खिले चेहरे, माह-ए-रमजान शुरू

झांसी, संवाददाता मुस्लिमों को जिस घड़ी का इंतजार था, वह आ ही गई। शनिवार की शाम चांद की तस्दीक होते ही हर चेहरा खिलखिला उठा। मुबारकबाद पेश की गई। वहीं ‘चांद रात के साथ ही मुकद्दस (पवित्र) माह-ए-रमजान शुरू हो गए। अब पूरे महीने दिन-रात अल्लाह की इबादत होगी।

रमजानुल मुबारक को लेकर मस्जिदों में पहले ही साफ-सफाई हो गई थी। इसके अलावा मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में भी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। शनिवार शाम मस्जिदों में तरावीह शुरू हो गई। रविवार को रोजेदार पहला रोजा रखेंगे। पूरे दिन अल्लाह की इबादत होगी। इसकोलेकर घरों में भी तैयारियां कर ली गई है। वहीं बाजार भी रोजा-अफ्तार के आइटमों से संवर उठे। जरूरी सामान खरीदारी की गई। नगर के सैंयर दरवाजा स्थित मरकजी मस्जिद, जामा मस्जिद सराय, मदीना मस्जिद मरकज एले सुन्नत कपूर टेकरी, रजा मस्जिद कुरैश नगर, टोहरिया वाली मस्जिद अंदर ओरछा गेट, एवट मार्केट की मस्जिद, रिसाला चुंगी की मस्जिद कानपुर रोड, कादरी मस्जिद रजा नगर कूपर टेकरी, तालपुरे की मस्जिद, बाटा चौराहा मस्जिद, सदर बाजार की मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में पहले से तैयारियां कर ली गई थीं। रोजेदारों की सहूलियत के लिए चटाई, वजू के लिए लोटे, तस्बीह, जानमाज, तरावीह की नमाज के लिए रोशनी-पानी के विशेष प्रबंध किए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें