शेड व शॉप में गंदगी तो कर्मचारी के एपीएआर में प्रदर्शित की जाएगी लापरवाही
Jhansi News - शेड व शॉप में गंदगी तो कर्मचारी के एपीएआर में प्रदर्शित की जाएगी लापरवाहीरेलवे वर्कशॉप के आला अफसरों के फरमान से एसएसई, सेक्शन इंचार्ज सहित कर्मियों क
झांसी,संवाददाता रेलवे वर्कशॉप के शेड व शॉप की सफाई व्यवस्था सुदृण रखने एवं स्क्रैप मुक्त रेलवे वर्कशॉप बनाने में सहायक एसएसई, सेक्शन इंचार्ज एवं मुख्य कार्यालय अधीक्षक सहित मिनिस्टीरियल स्टॉफ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इतना हीं नहीं लापरवाही पाए जाने पर उक्त कर्मियों की एपीएआर में दर्ज की जाएगी। यह आदेश तब जारी किए गए हैं, जब रेलवे वर्कशॉप में सफाई एवं स्क्रैप उठान के प्राइवेट फर्म को ठेका जारी किए गए है। ऐसे में फर्म पर कार्रवाई की बजाए सम्बंधित स्टॉफ पर दबाव बनाए जाने पर कर्मचारियों में आक्रोश पनपने लगा है।
झांसी रेलवे वैगन मरम्मत कारखाना में कोच मरम्मत कार्य को लेकर विभिन्न शेड व शॉप बनाए गए हैं। काम के बाद गंदगी व स्क्रैप निकलने के कारण रेलवे वर्कशॉप में हैदराबाद व शिवपुरी आदि की बड़ी-बड़ी फर्म को सफाई एवं स्क्रैप का ठेका दिया गया है। बावजूद इसके 15 जनवरी को रेलवे वर्कशॉप के मुख्य कारखाना प्रबंधक अजय श्रीवास्तव ने 29 नवम्बर 24 को जारी आदेश पर नोटिस जारी किया है कि रेलवे वर्कशॉप में बने शेड व शॉप के आस-पास के क्षेत्र/परिसरों के अंदर सफाई में सुधार करने के लिए झांसी कारखाना के अधिकारियों को सम्बंधित शेड के अंदर सफाई/हाउसकीपिंग और उचित सामग्री रखने की निगरानी के लिए नामित किया गया था। लेकिन माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उल्लेखनीय सुधार नहीं पाया गया। चेतावनी दी गई है कि एक बार फिर इसकी निगरानी लिए खुद को शामिल करने की सलाह दी जाती है। इसके लिए प्रदर्शन एपीएआर में परिलक्षित होगी। वहीं एक दिन बार 16 जनवरी को रेलवे कारखाना की सफाई एवं स्क्रैपमुक्त वर्कशॉप के आदेशों का पालन न होने पर रेलवे वर्कशॉप के उप मुख्य विद्युत इंजीनियर अशोक प्रिय गौतम ने सभी एसएसई इलेक्ट्रिक, सेक्शन इंचार्ज, मुख्य कार्यालय अधीक्षक सहित मिनिस्टीरियल स्टॉफ को आदेश जारी किए है कि कार्यालय द्वारा समय-समय पर सभी को सेक्शन एवं कार्यक्षेत्र को साफ-सुथरा एवं स्क्रैपमुक्त करने एवं इसमें स्वयं को शामिल करते हुए लगाताार निगरानी रखने के निर्देश के बाद भी बार-बार निरीक्षण के दौरान पाया जा रहा है कि इस कार्य में कोई प्रगति नहीं हो रही है। निर्देश दिए गए है कि अपने-अपने सेक्शन एवं कार्यक्षेत्र को साफ-सुथरा एवं स्क्रैपमुक्त करने के लिए स्वयं को शामिल करते हुए लगातार निगरानी रखे, जिससे कारखाना को स्वच्छ एवं कार्य अनुकूल बनाए रखने में मद्द मिल सके। इस कार्य में लापरवाही पाए जाने पर सम्बंधित की एपीएआर में इसको प्रदर्शित किया जाएगा। रेलवे वर्कशॉप के आला अफसरों के उक्त आदेश रेलवे वर्कशॉप में चर्चा का विषय बना हुआ है। कर्मचारियों का आक्रोश है कि यदि सफाई व स्क्रैपमुक्त करने की जिम्मेदारी वह सम्भालेंगे तो फिर प्राइवेट ठेकेदार क्या करेंगे?
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।