धौलपुर-बीना रेल खण्ड में ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम पर दौड़ेगी ट्रेंने
Jhansi News - धौलपुर-बीना रेल खण्ड में ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम पर दौड़ेगी ट्रेंने302 किमी लम्बी रेल लाइन पर 74 किमी पर काम पूरा, सेक्शन के सभी गेट होंगे इंटरलॉकझांसी,
झांसी,संवाददाता मण्डल रेलवे प्रशासन ने धौलपुर-बीना रेलखण्ड को ऑटोमेटिक सिग्नल प्रणाली से सुसज्जित करने का काम तेज कर दिया है। करीब 302 किलोमीटर लम्बी रेल लाइन पर 74 किलोमीटर तक का काम अफसरों ने पूर्ण कर लिया है। वहीं शेष कार्य को पूरा करने के लिए अफसरों की टीम ने डेरा डाल रखा है। ऑटोमेटिक सिग्नल प्रणाली से जहां ट्रेनों के सुरक्षित संचालन का रास्ता साफ होगा, वहीं ट्रेनों की रफ्तार में भी वृद्धि होगी।
वर्षों से पटरियों पर दौड़ रही ट्रेंनों को अभी तक परम्परागत ब्लॉक सिग्नल प्रणाली से संचालित किया जा रहा है। स्टेशन मास्टर पैनल पर गाड़ी को देखकर सिग्नल देता था। ब्लॉक में हर 5 किलोमीटर के अंतराल में सिग्नल व्यवस्था को दुरस्त रखने के लिए रेलवे नॉन इंटरलॉकिंग कराकर ट्रेनों की सफल संचालन को निर्वाह करता आ रहा है। मण्डल रेलवे में सभी रेल लाइनों का विद्युतीकरण करने के बाद गाड़ियों के सुरक्षित संचालन एवं रफ्तार बढ़ाने की दिशा में अब ऑटोमेटिल सिग्नल प्रणाली बेहतर साबित होगी। इसकी शुरुआत धौलपुर-बीना रेलखण्ड से की गई है। करीब 302 किलोमीटर लम्बी रेल लाइन को ऑटोमेटिक सिग्नल प्रणाली से सुसज्जित किया जा रहा है। अफसर कहते हैं कि करीब 74 किलोमीटर का काम पूरा हो गया और तेजी से कार्य पूर्ण कराने के लिए अफसरों की टीम मॉनीटरिंग कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।