प्लेटफार्म पर ‘पे एण्ड यूज शौचालय में ओवर चार्जिंग पर सीसीआई स्टेशन निलम्बित
Jhansi News - झांसी में यात्रियों की शिकायतों पर डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा ने 'पे एण्ड यूज शौचालय' के ठेकेदार को निलम्बित कर दिया है। यात्रियों से ओवर चार्जिंग और अभद्रता की लगातार शिकायतों के बाद ठेके को निरस्त...

झांसी, संवाददाता प्लेटफार्म पर यात्रियों की सुविधा के लिए बना ‘पे एण्ड यूज शौचालय में खुलेआम ओवर चार्जिंग की शिकायत पर डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा ने स्टेशन के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक(सीसीआई) को निलम्बित कर दिया है। वहीं यात्रियों की शिकायत पर लगातार कार्रवाई के बाद भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे ‘पे एण्ड यूज शौचालय के ठेके को निरस्त कर दिया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों डीआरएम द्वारा निरीक्षण करने पर खामी पाए जाने पर सख्त नाराजगी जताई जताते हुए कार्रवाई की थी।
रेलवे प्लेटफार्म नम्बर एक/सात पर यात्रियों की सुविधा के लिए ‘पे एण्ड यूज शौचालय का निर्माण कराया था। जहां ट्रॉयलेट नि:शुल्क के साथ शौचालय व स्नान करने का निर्धारित शुल्क तय कर रखा था। रेलवे ने शौचालय की सफाई आदि को लेकर ठेके पर उठा रखा था। वर्तमान में मां तारा इंटरप्राइसेज फर्म को ‘पे एण्ड यूज शौचालय का ठेका दिया था। जहां पर ठेकेदार की मनमानी से यात्री परेशान थे। ठेकेदार द्वारा जहां यात्रियों ने नि:शुल्क ट्रॉयलेट के नाम पर रुपया वसूला जा रहा था, वहीं शौचालय व स्नान करने के नाम पर भी खुलेआम ओवर चार्जिंग कर यात्रियों से ज्यादा रुपया वसूला जा रहा था। यात्रियों की शिकायत पर ‘पे एण्ड यूज शौचालय का ठेकेदार लड़ाई झगड़ने पर उतारू हो जाता था। इधर यात्रियों द्वारा लगातार रेल मद्द पर शिकायत के आधार पर डिप्टी एसएसस से लेकर स्टेशन के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक द्वारा भी जांच में शिकायत के बाद जुर्माना लगाया गया। इतना ही नहीं अपर मण्डल रेल प्रबंधक से लेकर सीनियर डीसीएम ने शिकायत के आधार पर ‘पे एण्ड यूज शौचालय पर जुर्माना लगाया। बावजूद इसके ‘पे एण्ड यूज शौचालय ठेकेदार मनमानी पर उतारू बना रहा। पिछले दिनों डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा ने स्टेशन का निरीक्षण कर ‘पे एण्ड यूज शौचालय की शिकायत पर गम्भीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से स्टेशन के सीसीआई विनय कुमार को निलम्बित कर दिया। वहीं मामले की जांच के दौरान सीनियर डीसीएम अमन कुमार वर्मा ने ‘पे एण्ड यूज शौचालय के ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई कर ठेके को निरस्त कर दिया है।
तीन बार कार्रवाई के बाद निरस्त हो जाता है ठेका,,,
स्टेशन पर लगातार यात्रियों से खुलेआम ओवर चार्जिग पर अभद्रता के प्रकरण में लगातार तीन शिकायतों के बाद रेलवे सम्बंधित ठेकेदार का टेण्डर निरस्त कर देती है। जबकि ‘पे एण्ड यूज शौचालय के लेकर 19 मार्च 2025 को एडीआरएम ने निरीक्षण के बाद ओवर चार्जिंग पर 5000 हजार का जुर्माना लगाय था। इससे पहले भी 21 फरवरी, 12 फरवरी, 5 फरवरी व 5 नवम्बर 2024 को रेल मद्द पर यात्रियों की शिकायत के बाद ‘पे एण्ड यूजशौचालय पर जुर्माना ठोका गया। स्टेशन अफसरों की माने तो उक्त ‘पे एण्ड यूज शौचालय की करीब 50 से अधिक शिकायतों पर चेतावनी दी गई, लेकिन ठेकेदार के आचरण में कोई बदलाव नहीं आया।
बोले सीनियर डीसीएम,,,
मण्डल रेलवे के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा कहते हैं कि ‘पे एण्ड यूज शौचालय में लगातार ओवर चार्जिंग की शिकायत पर रेलवे ने ठेकेदार का ठेका निरस्त कर दिया है। उन्होंने बताया कि हाल में डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा ने निरीक्षण के दौरान ओवर चार्जिंग पकड़े जाने पर तत्काल प्रभाव से सीसीआई स्टेशन विनय कुमार को निलम्बित कर दिया था। इसके बाद जांच में ‘पे एण्ड यूजशौचालय की गतिविधियों की जांच पर ठेका निरस्त करने की कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।