कानपुर होकर पांच ट्रेनों का होगा संचालन, शेड्यूल जारी
रेलवे ने कानपुर होकर पांच स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। शेड्यूल आईआरसीटीसी वेबसाइट पर उपलब्ध है। इनमें आनंद विहार से बरौनी, हजरत निजामुद्दीन से पटना और गोरखपुर से नई दिल्ली तक की ट्रेनों...
कानपुर, प्रमुख संवाददाता। रेलवे ने कानपुर होकर पांच स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है। इसका शेड्यूल आईआरसीटीसी वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। इसमें एक ट्रेन एकतरफा फेरा लेगी। ट्रेन नंबर 04062 आनंद विहार स्टेशन से छह अक्तूबर से 17 नवंबर तक हर रविवार को सुबह नौ बजे चलेगी। दोपहर 3:20 बजे कानपुर सेंट्रल और दूसरे दिन सुबह साढ़े छह बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04061 बरौनी स्टेशन से सात अक्तूबर से 18 नवंबर तक हर सोमवार को सुबह आठ बजे चलेगी। देर रात ढाई बजे सेंट्रल और दूसरे दिन सुबह 10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह जनरल श्रेणी की ट्रेन होगी।
ट्रेन नंबर 02246 दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से सात अक्तूबर से 27 नवंबर तक हर सोमवार और बुधवार को रात 11:55 बजे चलेगी। सुबह सवा सात बजे गोविंदपुरी स्टेशन और शाम 4:40 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 02245 पटना से आठ अक्तूबर से 28 नवंबर तक हर मंगलवार और गुरुवार को शाम 6:05 बजे चलेगी। सुबह 3:20 बजे गोविंदपुरी और सुबह 10:50 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी। इसमें 11 एसी थर्ड, पांच एसी सेकेंड, एक एसी फर्स्ट और पेंट्रीकार होगी।
ट्रेन नंबर 05180 गोरखपुर से 26 सितंबर को दोपहर 2:20 बजे चलेगी। रात 9:20 कानपुर सेंट्रल, देर रात 3:20 बजे नई दिल्ली और सुबह पौने सात बजे भिवानी और सुबह 8:30 बजे हिसार पहुंचेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।