Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़झांसीRailway Delays MEMU Train Launch from Gwalior to Kailaras Due to Rain Damage

बारिश ने फेरा ग्वालियर-कैलारस मैमू ट्रेन संचालन पर पानी

बारिश ने फेरा ग्वालियर-कैलारस मैमू ट्रेन संचालन पर पानीग्वालियर से जौरा अलापुर चलने वाली मैमू 19 से कैलारस तक जानी थी झांसी,संवाददातारेलवे के ग्वालियर

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीWed, 18 Sep 2024 06:44 PM
share Share

झांसी,संवाददाता रेलवे के ग्वालियर-कैलारस मैमू ट्रेन के 19 सितम्बर से होने वाले शुभारम्भ पर पानी फिर गया। गुरुवार को शुभारम्भ कार्यक्रम को फिलहाल रेलवे ने अग्रिम आदेशों तक टाल दिया है। रेल प्रशासन ने अलापुर-कैलारस के बीच रेलवे लाइन गेज परिवर्तन के बाद 19 सितम्बर से ग्वालियर से जौरा अलापुर तक चलने वाली मैमू को कैलारस से संचालन करने की तैयारी में था। लेकिन बारिश के कारण जौरा अलापुर-कैलारस की रेल लाइन व ओएचई लाइन क्षतिग्रस्त होने से फिलहाल शुभारम्भ कार्यक्रम टाल दिया है। अफसरों की माने तो मैमू पूर्व की भांति ग्वालियर से जौरा अलापुर तक संचालित होगी।

पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जौरा-अलापुर स्टेशन से कैलारस तक रेल लाइन परिवर्तन के कारण ग्वालियर से चलकर जौरा अलापुर जाने वाली मैमू ट्रेन को बढाकर कैलारस तक चलाया जाना था। 19 सितम्बर को शुभारम्भ कार्यक्रम की अफसरों ने तैयारी कर ली। लेकिन भारी बारिश के चलते जौरा अलापुर-कैलारस के बीच रेल लाइन व ओएचई लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण फिलहाल शुभारम्भ कार्यक्रम को टाल दिया गया है। अफसरों ने बताया कि रेल संरक्षा को ध्यान में रखते हुए जौरा अलापुर से कैलारस तक आमान परिर्वतन उपरांत नव विस्तारीकृत ट्रैक पर 19 सितम्बर से संचालित होने वाली मेमू ट्रेन के तीनों रैक का संचालन अग्रिम सूचना तक स्थगित किया गया है।यह ट्रेन ग्वालियर - जौरा अलापुर के बीच चलती रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें