Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsPreparations Begin for Dhirendra Shastri s Foot Yatra in Jhansi

धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा की तैयारियां शुरू

Jhansi News - धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा की तैयारियां शुरूझांसी (मऊरानीपुर), संवाददाताबागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदू एकता के की पद य

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीFri, 22 Nov 2024 06:16 PM
share Share
Follow Us on

धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा की तैयारियां शुरू झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदू एकता के की पद यात्रा को लेकर जिला व तहसील प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सड़कों की सफाई की जा रही है। वहीं भीड़ को देखते हुए भी सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं।

यात्रा गुरुवार को छतरपुर (मप्र) से शुरू हुई। जो 29 नवंबर तक होगी। पद यात्रा का मुख्य उद्देश्य है सनातन संस्कृति को संरक्षण के साथ बनाये रखना, पद यात्रा के दौरान सैकड़ो लोगों से संवाद करते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदू एकता की बात करेंगे। नौ दिवसीय यात्रा का शुभारंभ बागेश्वर धाम से 21 नवंबर से शुरू कर दी गई है। जो 24 नंबवर की शाम को ग्राम छाती पहाड़ी गांव के नजदीक बने पहाड़ी, देवरी बांध के रेस्ट हाउस पर आकर रात्रि विश्राम करेंगे। 25 नंबर को उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर देवरीघाट, भण्डरा, खिलारा गांव होते हुए दोपहर को ग्राम भदरवारा में फोरलेन किनारे भोजन प्रसादी ग्रहण कर ग्रामोदय विद्यालय मऊरानीपुर में रात्रि विश्राम करेंगे। जिससे चलते समिति के अलावा जिला व तहसील प्रशासन मऊरानीपुर द्वारा तैयारियां जोरों पर चल रही है। जिसमें मऊरानीपुर विकास खंड के ग्रामों में तैनात समस्त सफाई कर्मचारीयों की टोलियों द्वारा सफाई अभियान शुरू कर दिया गया है। साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा स्थानों को चिन्हित करते हुए पेट्रोलियम की जाने लगी है। वही देवरी पुलिस चौकी प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा की पद यात्रा को लेकर तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें