Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़झांसीPolice Unravel Blind Murder Case in Jhansi Couple Arrested for Killing Friend

पति के साथ मिलकर महिला ने की थी दोस्त की हत्या

पति के साथ मिलकर महिला ने की थी दोस्त की हत्यापुलिस ने अंधे कत्ल से उठाया पर्दा, शव कुएं में फेंककर हत्यारे हुए थे फरारशव की शिनाख्त की मुश्किल से हुई

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSun, 24 Nov 2024 10:12 PM
share Share

झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता कोतवाली मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के गांव बुखारा में करीब छह महीने पहले हुए अंधे कत्ल से पुलिस ने परदा उठाया है। मामले में दंपति को धर-दबोचा। पुलिस की मानें तो संबंधों के बाद हुए झगड़े से तैश में आकर पति के साथ मिलकर महिला ने दोस्त की हत्या की थी। बाद में शव कुएं में फेंक दिया था। वहीं पुलिस ने दोनों हत्यारोपी को गिरफ्तार लिया है। आला कत्ल भी बरामद किया गया है।

ये था मामला : गांव बुखारा की ओर जाने वाले रास्ते कि किनारे स्थित रामकिशोर कुशवाहा के खेत के कुआ में अधेड़ का शव मिला था। जिसकी पहचान नहीं हो पाई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से गला घोंटकर हत्या का मामला सामने आया था। इसके बाद मऊरानीपुर ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की। वहीं मृतक अज्ञात शव की शिनाख्त के लिए पम्पलेट छपवाकर विभिन्न स्थानों, चौराहो, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, बसों, आटो आदि में लगवाए गए थे।

ऐसे हुई थी पहचान : मृतक अज्ञात शव की शिनाख्त मृतक के भाई ओमप्रकाश ने कोमल कुशवाहा (20) बेटा सुन्दरलाल कुशवाहा निवासी कनेरा थाना बम्हौरीकला जिला टीकमगढ़ (मप्र) के रूप में हुई थी।े परिजन द्वारा मृतक के उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबरों की सीडीआर व अन्य साक्ष्य संकलन के आधार पर घटना का अनावरण किया गया।

ऐसे हत्यारों तक पहुंची पुलिस : मृतक की शिनाख्त भाई ने पंपलेट में देखकर की थी। इके बाद पुलिस ने पड़ताल तेज की। फोन डिटेल से कुछ संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया। जिसमें मृतक की रिश्ते में लगने वाली मामी और मामा भी शामिल थे।

मामी के पास आने लगा था युवक : थाना प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार सिंह राठौर, रूबी सिंह, जयन्त दुबे, रामू सिंह, आशीष कुमार, लाल सिंह गश्त पर थे। तभी पुलिस ने मुख्य आरोपितों को धर-दबोचा। पुछताछ में नेहा उर्फ गीता ने बताया कि मृतक कोमल कुशवाहा उसके दूर के रिश्ते से भांजा लगता था। वह नेहा को मामी कहकर बुलाता था और मजाक करता था। धीरे धीरे दोनों आपस में जानने लगे। एक दूसरे से मिलने लगे।

पति का नहीं थी गवारा : कोमल के नेहा उर्फ गीता के करीब आना उसके पति घनश्याम कुशवाहा को अच्छा नहीं लगा था तो पति पत्नी में आपस में झगडा होने लगा। फिर पति पत्नी दोनो ने मिलकर कोमल कुशवाहा की हत्या करने की योजना बनाई। कोमल कुशवाहा को मिलने के बहाने से मऊरानीपुर बुलाया । फिर वहां से तीनो लोग साथ में ग्राम बुखारा स्थित नेहा अपने मायके पक्ष के परिजनों के खेत में बने टपरियन पर ले गये।

पहले पत्थर मारा फिर घोंटा था गला : हत्यारोपियों ने बताया कि बैठकर घनश्याम व मृतक कोमल दोनो ने शराब पी। इसी दौरान आरोपी नेहा ने कोमल के सिर पर पत्थर मार दिया। जिससे वह बेहोश कर गर गया एवं दोनो लोगों ने मिलकर कोमल के गले में पडे काले तौलिया से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव की पहचान मिटाने व साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से कोमल के शव को पास में ही बने कुंए पर फेंक दिया एवं मृतक के आधार कार्ड व वोटर आईडी को वहीं छिपा दिया एवं मोबाइल को तोडकर वापस जाते समय रास्ते में नदी में फेक दिया था। दोनों पति पत्नी ने मृतक कोमल कुशवाहा की गले में पडे काले तौलिये से ही गला घोंटकर हत्या करने की घटना को स्वीकार किया। उसकी निशांदेही पर मृतक कोमल कुशवाहा का आधार कार्ड व वोटर आईडी घटनास्थल के पास से ही बरामद किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें