Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsPolice Initiates Action Against Boyfriend and Mother After 21-Year-Old Girl s Suicide in Jhansi

युवती के आत्महत्या मामले में पुलिस ने प्रेमी व उसकी मां पर दर्ज की एफआईआर

Jhansi News - युवती के आत्महत्या मामले में पुलिस ने प्रेमी व उसकी मां पर दर्ज की एफआईआरशादी का झांसी देकर प्रेमी पांच साल तक कराता रहा शारीरिक शोषण और ऐठता रहा रुपए

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीWed, 8 Jan 2025 09:28 PM
share Share
Follow Us on

झांसी,संवाददाता शादी से इंकार करने पर 21वर्षीय युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या प्रकरण में पुलिस ने 6 माह बाद न्यायालय के आदेश पर प्रेमी व उसकी मां के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतका की मां का आरोप है कि प्रेमी पिछले पांच साल से बेटी का शारीरिक शोषण कर उससे रुपया ऐठता रहा। जब उसने बेटी के रिश्ते की बात प्रेमी व उसकी मां से की तो दोनों ने शादी से इंकार कर उसके साथ गाली-गलौंज कर घर से भगा दिया। बेटी यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

कोतवाली थाना क्षेत्र के गुदरी मोहल्ला में रहने वाली रानी पत्नी गणेश प्रसाद ने पुलिस को बताया कि उसके पति की करीब 8 साल पहले मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद रानी मेहनत-मजदूरी कर किसी प्रकार परिवार के तीन बच्चों का भरण-पोषण कर रही है। रानी की माने तो मेहनत-मजदूरी करने के कारण वह घर से बाहर रहती थी, ऐसे में मोहल्ले में रहने वाला आकाश वर्मा पुत्र प्रदीप वर्मा निवासी गुदरी बड़ापुरा कुरयाना थाना कोतवाली ने उसकी बेटी से मिलना-जुलना शुरू कर दिया और दोनों में दोस्ती हो गई। आकाश ने बेटी को झांसी का झांसा देकर उसका पिछले पांच साल से शारीरिक शोषण करता रहा और बेटी से रुपए ऐठता रहा। इसकी जानकारी बेटी ने उसे बताई और आकाश से शादी की इच्छा जाहिर की तो वह दोनों की शादी कराने को राजी हो गई और 5 जुलाई 2024 को बेटी का रिश्ता लेकर आकाश के घर गई। जहां आकाश की मां लाली व पिता प्रदीप से बेटी की शादी के लिए प्रस्ताव रखा। यह सुनकर लाली भड़क गई और उसके साथ गाली-गलौंज कर अपमानित कर घर से भगा दिया। इतना ही नहीं आकाश ने भी शादी करने से इंकार कर दिया। इस बात की जानकारी होने पर बेटी सदमे में आ गई। 6 जुलाई को रात बेटी ने कमरे में फांसी लगा ली। यह देख वह बेटी को लेकर सिविल अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटी के पोस्टमार्टम के बाद मां रानी ने इसकी शिकायत कोतवाली थाना पुलिस से की। लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पूछताछ के लिए आकाश को थाने ले गई। लेकिन तीन-चार दिन बाद उसे छोड़ दिया। 27 जुलाई को उसने पुलिस को लिखित तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया तो 25 सितम्बर को एसएसपी को प्रार्थना पत्र भेजा, लेकिन कार्रवाई न होने पर न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपित आकाश व उसकी मां लीला के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें