रिजर्व पुलिस लाइन के आरआई की तहरीर पर निलम्बित इंस्पेक्टर पर एफआईआर
Jhansi News - रिजर्व पुलिस लाइन के आरआई की तहरीर पर निलम्बित इंस्पेक्टर पर एफआईआरआरआई का आरोप, कार्यालय में गाली-गलौंज कर निलम्बित इंस्पेक्टर ने कॉलर पकड़कर जमीन पर
झांसी,संवाददाता रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात निलम्बित दरोगा व प्रतिसार निरीक्षक के बीच बुधवार रात हुआ झंझट थाने पहुंच गया। एक-दूसरे पर तमाम आरोप के बीच प्रतिसार निरीक्षक सुभाष सिंह की तहरीर पर नवाबाद थाना पुलिस ने निलम्बित इंस्पेक्टर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली। वही आरआई के द्वारा पुलिस लाइन में की गई मारपीट के बाद डायल 112 को बुलाने वाले निलम्बित इंस्पेक्टर को पुलिस नवाबाद थाने पकड़कर ले गई। जहां निलम्बित इंस्पेक्टर फूट-फूटकर रोने लगा। उच्चाधिकारियों पर तमाम गम्भीर आरोप लगाते हुए मोहित यादव एफआईआर दर्ज कराने की मांग करता रहा।
मैनपुरी के रहने वाले मोहित यादव साल 2012 बैच के सब-इंस्पेक्टर है। उन्हे मृतक आश्रित कोटे से भर्ती किया गया था। साल 2021 में ललितपुर से झांसी स्थानांतरित होकर आए इंस्पेक्टर मोहित यादव निलम्बित होने के बाद वर्तमान में रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात है। बुधवार देर शाम मोहित यादव का छुट्टी के आवेदन को लेकर रिजर्व पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक सुभाष सिंह ने झंझट हो गया। निलम्बित इंस्पेक्टर ने आरआई पर गाली-गलौंज कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए डायल 112 पर सूचना दी। मोहित का आरोप है कि डायल 112 मौके पर पहुंची और उन्हे पकड़कर नवाबाद थाने ले गई। जहां उन्होंने जिले के आला अफसरों पर गम्भीर आरोप लगाते हुए परेशान किए जाने का आरोप लगाया। इतना हीं नहीं उन्होंने एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। वहीं रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात प्रतिसार निरीक्षक सुभाष सिंह ने नवाबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए पुलिस को बताया कि 15 जनवरी की शाम करीब सवा सात बजे वह कार्यालय में सरकारी कार्य कर रहे थे, उसी समय गणना मेजर प्रधान आरक्षी सर्वेश के साथ निलम्बित इंस्पेक्टर मोहित यादव आए और परमीशन के सम्बंध में पूछने लगे। उन्होंने एसएसपी के समक्ष पेश होकर खुद परमीशन कराने की बात पर मोहित बहस करने लगे। इतना ही नहीं, सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए उसकी कॉलर पकड़कर गाली-गलौंज कर जान से मारने की धमकी देते हुए धक्का देकर जमीन पर पटक दिया। इस बीच तमाम अधीनस्थ स्टॉफ मौजूद था। आरआई सुभाष सिंह का आरोप है कि निलम्बित इंस्पेक्टर मोहित यादव से जब भी उच्चाधिकारियों के आदेश के अनुपालन के लिए कहा जाता था, तो वह उनसे व गणना मुंशी से अभद्रता करता था। इसका तस्करा रोजनामचा आम में अंकित किया गया है। आरआई की शिकायत पर नवाबाद थाना पुलिस ने निलम्बित इंस्पेक्टर के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
एसपी सिटी बोले,,,
एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि 2012 बैच के सब इंस्पेक्टर मोहित यादव की नियुक्त मृतक आश्रित कोटे से हुई है। 3 नवम्बर 2021 में प्रशासनिक आधार पर ललितपुर से ट्रांसफर होकर झांसी आए थे। इनकी कार्यशैली पर पूर्व में तीन मिसकंडक्ट मिल चुकी है, वर्तमान में इन्हे अनुशासनहीनता व विवेचनाओं में लापरवाही पर निलम्बित किया गया था। इन पर चार जांचे चल रही है। जगह-जगह पूर्व में अभद्रता की गई है। रिजर्व पुलिस लाइन में भी निलम्बित इंस्पेक्टर द्वारा आरआई के साथ अभद्रता की गई है। मारपीट की गई है, जिसके सम्बंध में आरआई द्वारा तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
निलम्बित इंस्पेक्टर ने क्यों लिखा इस्तीफा?
पुलिस महकमें में चल रही अंदरूनी खींच-तान की चर्चा पुलिस विभाग में जोर-शोर से चल रही है। सवाल यह भी है कि आखिर निलम्बित इंस्पेक्टर मोहित यादव ने इस्तीफा क्यों दिया था? इस्तीफा में ऐसे क्या आरोप लगाए गए थे कि जिसे विभाग ने अनुशासनहीनता मानते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई कर दी? इतना हीं नहीं अभी तक जांच पूरी नहीं हुई और रिजर्व पुलिस लाइन में एक बार फिर छुट्टी को लेकर आरआई से उसका विवाद हो गया। डायल 112 निलम्बित इंस्पेक्टर ने बुलाई थी तो फिर निलम्बित इंस्पेक्टर की जगह आरआई की तहरीर पर एफआईआर दर्ज क्यों हुई? एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह कहते हैं कि निलम्बित इंस्पेक्टर के त्यागपत्र व आरोप को अनुशासनहीनता मानते हुए कार्रवाई की गई थी। उक्त मामले की जांच उन्ही के द्वारा की जा रही है। जल्द की जांच रिपोर्ट अफसरों को प्रेषित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।