सोने-चांदी के जेवरात समेत दो शातिर चोर दबोचे
Jhansi News - झांसी के टोडीफतेहपुर थाना पुलिस ने ढुमरई गांव के पास दो चोरों को पकड़ा। उनके पास से चोरी के सोने-चांदी के आभूषण और एक बाइक बरामद की गई। ये चोर दिन में रेकी करते थे और बाद में चोरी करते थे। पूछताछ के...

झांसी, संवाददाता टोडीफतेहपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र में हुई चोरियों से परदा उठाया है। गांव ढुमरई स्थित गौशाला के पास दो शातिर चोरों को धर-दबोचा। उनके पास से चोरी के सोने-चांदी के जेवरात व एक बाइक बरामद की है। पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया है।
टोडीफतेहपुर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों मकानों में चोरी हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इसी कड़ी में बीती देर रात थाना प्रभारी सत्यप्रकाश पुलिस बल के सााि गश्त पर थे। तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस गांव ढुरबई स्थित गौशाला के पास पहुंची। जहां संदिग्ध परिस्थितियों में बाइक सवार दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया। इसके बाद घेराबंदी कर धर-दबोचा। थाना पुलिस के अनुसार पूछताछ में यह शातिर चोर निकले है। उन्होंने अपना नाम गांव बिजना निवासी सोनू व हरनारायण बताया है। इनके पास से चोरी किए हुए सोने चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं। इसके अलावा चोरी में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की गई है। यह लोग दिन में रेकी करते थे। वह बाद में मिलकर वारदात को अंजाम देते थे। दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।