तेल चोरी प्रकरण में मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
तेल चोरी प्रकरण में मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
आरपीएफ डिटेक्टिव विंग झांसी द्वारा करारी तेल चोरी प्रकरण पिछले तीन माह से फरार चल रहे वांछित व मुख्य आरोपित मानवेन्द्र सिंह गुर्जर को आरपीएफ ने दबोच लिया है। डिटेक्टिव विंग प्रभारी एस एन पाटीदार ने बताया कि करारी तेल चोरी प्रकरण धर्मेन्द्र परिहार गैंग के करीब 10 सदस्यों को पहले ही पकड़कर जेल भेजा जा चुका है।
करारी रेलवे स्टेशन यार्ड में पिछले कई वर्षों से खड़ी डीजल से भरी गाड़ियों से तेल चोरी प्रकरण आरपीएफ व डिटेक्टिव विंग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर धीरेन्द्र परिहार गैंग के खिलाफ मुहिम छेड़ी। तेल का खेल बंद कराने में करारी यार्ड में उतरी आरपीएफ ने 11 अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। जिसमें 10 अपराधी जेल में बंद है। जबकि मुख्य आरोपी मानवेन्द्र सिंह गुर्जर को पकड़ने के लिये डिटेक्टिव विंग लगातार छापमारी में जुटी थी। मंगलवार डिटेक्टिव विंग प्रभारी एस एन पाटीदार के नेतृत्व में एएसआई वी एस राजपूत, प्रधान आरक्षी रामेश्वर सिंह, अवधेश कुमार व आरक्षी दीपक कुमार ने सूचना मिलने पर झांसी-ग्वालियर रोड पर अब्बासी ढाबा के पास दतिया मध्य प्रदेश में घेराबंदी कर मुख्य आरोपी मानवेन्द्र सिंह गुर्जर पुत्र गब्बर सिंह निवासी ग्राम महाराजपुरा थाना सिविल लाइन दतिया को चोरी की रेल सम्पत्ति के साथ पकड़ लिया। प्रभारी निरीक्षक डिटेक्टिव विंग एस एन पाटीदार कहते हैं कि इससे पूर्व करारी में तेल चोरी प्रकरण में आरपीएफ अरविन्द परिहार निवासी ग्राम लकारा, शिवम परिहार उर्फ लला निवासी ग्राम लकारा, अमित सेन उर्फ छोटू पहलवान निवासी करारी, राजाराम अहिरवार निवासी ग्राम परासरी, उन्नाव बालाजी दतिया रोड़, दिनेश कुशवाहा निवासी ग्राम करारी, रिंकू कुशवाहा निवासी ग्राम सेरसा थाना उन्नाव बालाजी जिला दतिया, नीरज कुशवाहा निवासी ग्राम करारी, महेन्द्र निवासी खाती बाबा नन्दनपुरा, छोटू कुशवाहा निवासी सेरसा दतिया, धीरेन्द्र परिहार उर्फ धीरू निवासी ग्राम लकारा सीपरी बाजार को गिरफ्तार कर चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।