कृषि विभाग के छात्रों को मिला रोजगार
Jhansi News - झांसी,संवाददाताबुविवि झांसी में प्रशिक्षण व प्लेसमेंट सेल द्वारा इंडोरामा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने एग्रीकल्चर के छात्रों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का
झांसी,संवाददाता बुविवि झांसी में प्रशिक्षण व प्लेसमेंट सेल द्वारा इंडोरामा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने एग्रीकल्चर के छात्रों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। जिसमें कृषि विभाग के छात्रों को रोजगार मिला है।
समन्वयक डॉ संदीप अग्रवाल ने बताया कि इस ड्राइव में कंपनी की ओर से अरविंद तिवारी (डिप्टी जनरल मैनेजर) ने 28 को छात्रों को लिखित एग्जामिनेशन के बाद शॉर्टलिस्ट किया। साक्षात्कार के बाद चयन हुआ। छात्रों के चयन पर कुलपति प्रो मुकेश पाण्डेय ने खुशी जाहिर की। छात्रों को बधाई दी। कार्यक्रम में कृषि विभाग के निदेशक प्रो आर.के. सैनी, इंडस्ट्री अकादमी इंटरेक्शन के प्रूफ एस.के. कटियार, संयोजक प्रो एम एम सिंह, डा सत्यवीर सिंह, डा संजय सिंह, उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।