Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़झांसीOutsourcing of Two Law Clerks and Three Accountants Initiated Amid Controversy in Jhansi

आउट सोर्स पर दो कानून गो व तीन लेखपालों की तैनाती के प्रयास शुरू

आउट सोर्स पर दो कानून गो व तीन लेखपालों की तैनाती के प्रयास शुरूपूर्व में एक कानून गो व तीन लेखपाल गड़बड़ी पर हुए थे बर्खासत, 18 को साक्षात्कारझांसी,संव

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीFri, 8 Nov 2024 07:32 PM
share Share

आउट सोर्स पर दो कानून गो व तीन लेखपालों की तैनाती के प्रयास शुरू पूर्व में एक कानून गो व तीन लेखपाल गड़बड़ी पर हुए थे बर्खासत, 18 को साक्षात्कार

झांसी,संवाददाता

नगर निगम सम्पत्ति विभाग में एक बार फिर से दो कानून गो एवं तीन लेखपालों को आउटसोर्सिंग पर रखने की फाइल दौड़ने लगी है। विभागीय अफसरों की माने तो सभी आउटसोर्स कानून गो व लेखपाल का साक्षात्कार 18 नवम्बर को लिया जाएगा।

नगर निगम सम्पत्ति विभाग में तैनात आउट सोर्स कानून गो व लेखपालों के कारनामों के चलते फर्जी एनओसी व भू-माफियाओं को लाभ पहुंचाने के साथ ही नजूल की भूमियों का सौदा करने के आरोप में पिछले दिनों एक कानून गो व तीन लेखपालों की सेवा समाप्त कर दी गई थी। हालांकि विभागीय अफसरों ने उक्त बर्खास्त कानून गो व लेखपालों की करतूतों को लेकर कोई जांच नहीं की और ना इस बात की जानकारी जुटाई कि आखिर वह कितनी भूमियों व एनओसी में गोलमाल कर गए हैं। इसके बजाए एक बार फिर नए सिरे से नगर निगम की सम्पत्तियों का सौदा करने के लिए एक बार फिर से आउटसोर्स पर दो कानून गो व तीन लेखपालों की नियुक्ती की फाइलें दौड़ना शुरू हो गई है। अधिकारियों की माने तो शहरी आजीविका केन्द्र में 14 नवम्बर तक आवश्यक अभिलेखों सहित सम्पत्ति विभाग नगर निगम में आवेदन मांगे गए हैं। प्राप्त होने वाले आवेदनों के आधार पर 18 नवम्बर को सभी साक्षात्कार कर चयन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें