19 सितम्बर से कैलारस तक जाएगी मैमू ट्रेन
19 सितम्बर से कैलारस तक जाएगी मैमू ट्रेनग्वालियर से जोरा अलापुर होते हुए कैलारस तक हुई ब्राडगेज लाइनझांसी,संवाददाताग्वालियर से जोरा अलापुर तक चलने वाल
झांसी,संवाददाता ग्वालियर से जोरा अलापुर तक चलने वाली मैमू गाड़ी अब कैलारस स्टेशन तक जाएगी। मण्डल रेलवे प्रशासन ने कैलारस स्टेशन तक ब्राडगेज रेल लाइन का निर्माण कार्य पूरा कराने के बाद ट्रेन का संचालन बढ़ा दिया है। उक्त ट्रैक पर आगामी 19 सितम्बर से मैमू ट्रेन का संचालन शुरू करा दिया जाएगा। इसको लेकर मण्डल रेल अफसरों ने निरीक्षण कर शुभारम्भ की तैयारियां शुरू कर दी है।
मण्डल रेलवे में ग्वालियर सेक्शन में नेरोगेज रेल लाइन की जगह पर ब्राडगेज में परिवर्तन का कार्य कराया जा रहा है। पूर्व में ग्वालियर से जोरा अलापुर तक ब्राडगेज लाइन का निर्माण होने के बाद यात्रियों की मांग पर मैमू ट्रेन का संचालन कराया गया था। डीआरएम ने मण्डल रेलवे की सभी लाइनों को ब्राडगेज में परिवर्तन कराते हुए कैलारस स्टेशन तक लाइन परिवर्तन का कार्य पूर्ण कराया था। लाइन का निर्माण होने के बाद उक्त रेल लाइन पर ट्रेनों के संचालन की अनुमति के बाद डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा ने यात्रियों की सुविधा के लिए ग्वालियर से जोरा अलापुर तक चलने वाली मैमू ट्रेन को कैलारस स्टेशन तक बढ़ा दिया है। उक्त ट्रेन का संचालन 19 सितम्बर से शुरू कराया जाएगा। इसके लिए रेल अफसरों ने तैयारियां कर ली है। पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 19 सितम्बर से मैमू ग्वालिर-कैलारस तक संचालित की जाएगी। इसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।