महाविद्यालय की हस्तांतरण प्रक्रिया पूरी
कटेरा में नव निर्मित राजकीय महाविद्यालय का भवन अब बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को हस्तांतरित कर दिया गया है। 7 सितम्बर को यह प्रक्रिया पूरी हुई, और 10 सितम्बर से महाविद्यालय का पोर्टल खुल जाएगा।...
झांसी (कटेरा), संवाददाता। नगर पंचायत कटेरा में नव निर्मित राजकीय महाविद्यालय का भवन काफी समय पहले पूरा हो गया था। लेकिन चालू नहीं हो पा रहा था। लेकिन, अब इंतजार खत्म हो गया है। महाविद्यालय का नया भवन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को हस्तांतरण हो गया। जिससे क्षेत्रवासियों मे खुशी की लहर दौड़ गयी। शनिवार को सुबह कार्यदायी संस्था कन्सटक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज उत्तर प्रदेश जल निगम झांसी की टेक्नीकल टीम के इंजीनियर एल के अनुरागी व विवेक सिंह ने महाविद्यालय भवन का निरीक्षण किया। कुछ छोटी-छोटी खामियों को इंगित करते हुए जल्द पूरी करने के लिए कहा। इसके बाद क्षेत्रीय उच्चशिक्षाधिकारी झांसी ललितपुर डॉ. सशील बाबू ने कटेरा आकर महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ. ऋषि सक्सेना के साथ जानकारी ली। भवन व कक्ष को देखा। उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण पूजा अर्चना कर महाविद्यालय के हस्तांतरण की प्रक्रिया औपचारिक रूप से पूर्ण कराई। क्षेत्रीय उच्चशिक्षाधिकारी झांसी-ललितपुर डा. सुशील बाबू ने कहा कि महाविद्यालय के हस्तांतरण की प्रक्रिया आज 7 सितम्बर को पूर्ण करा ली गयी। 10 सितम्बर से महाविद्यालय का पोर्टल खुल जाएग और बीए में प्रवेश प्रारम्भ हो जायेंगे। शेष जो भी व्यवस्थाऐं होनी है वह होती रहेंगी महाविद्यालय के लिए फन्ड जारी कर दिया गया है आशा है कि इस महाविद्यालय से नगर तथा क्षेत्रवासी बच्चों को स्थानीय स्तर पर शिक्षा का लाभ मिलेगा। इस मौके पर हरचरण विश्वकर्मा,रामभरोसे सोनी,सन्तोष अहिरवार, डा. लाखनसिंह यादव, अजय शंकर, संजीव मिश्रा,भईयन यादव,मूलचन्द्र यादव, महादेव भास्कर, कमलेश झा सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।