4 सालों से जमें रेलकर्मियों के स्थानांतरण हो: अमर सिंह
Jhansi News - 4 सालों से जमें रेलकर्मियों के स्थानांतरण हो: अमर सिंहझांसी। एनसीआरएमयू ने मान्यता चुनाव में जीत दर्ज कराने के बाद मण्डल रेलवे के विभिन्न कार्यालय में
झांसी। एनसीआरएमयू ने मान्यता चुनाव में जीत दर्ज कराने के बाद मण्डल रेलवे के विभिन्न कार्यालय में वर्षों से एक ही पद पर जमें रेलकर्मियों के स्थानांतरण का मुद्दा उठाया है। संगठन इस मांग को आगामी स्थाई वार्ता तंत्र(पीएनएम) बैठक में उठाएगा। मण्डल अध्यक्ष अमर्र ंसह यादव ने उत्तर मध्य रेलवे के पीएनएम सचिव को पत्र जारी कर बताया कि मण्डल के कई विभागों में कर्मचारी के रोटेशनल स्थानांतरण की प्रक्रिया में पक्षपात किया जा रहा है। इससे कर्मचारियों में रोष फैल रहा है। यूनियन मांग करती है कि रेलवे बोर्ड के आदेश को संज्ञान में लेते हुए सभी विभागों में संवेदनशील पद पर एक ही स्थान पर चार वर्ष से कार्यरत कर्मचारियों के नियमानुसार स्थानांतरण में पारदर्शिता बरतते हुए कार्रवाई की जाए। जिससे रेलवे बोर्ड के निर्देशो का पालन सम्भव हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।