Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsMurder Allegations Missing Youth Found Dead on Railway Track in Jhansi

दो दिन से लापता 28वर्षीय युवक का शव रेल लाइन पर मिला

Jhansi News - दो दिन से लापता 28वर्षीय युवक का शव रेल लाइन पर मिलापरिजनों ने गर्लफें्रड पर लगाया हत्या कर शव फेंकने का आरोप, पुलिस जांच में जुटीझांसी,संवाददातापिछले

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीMon, 23 Dec 2024 10:56 PM
share Share
Follow Us on

झांसी,संवाददाता पिछले दो दिन से लापता युवक का शव रेल लाइन पर पड़ा मिला। उसके सिर पर चोट के निशान है। परिजनों का आरोप है कि गर्लफ्रेंड ने हत्या कर शव को रेलवे लाइन पर फेंक दिया। सीपरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के बंग्लाघाट में रहने वाला अजय वर्मा पुत्र किशनचन्द्र बड़ागांव गेट बाहर स्थित पटाखा की दुकान में काम करता था। परिजनों की माने तो 6 साल पहले मोहल्ले में रहने वाली एक युवती से अजय की दोस्ती हो गई और दोनों में बातचीत होने लगी। लगातार तीन साल तक दोनों के बीच बातचीत के बाद दोनों में अलगाव हो गया। काफी समय तक दोनों में बातचीत नहीं हुई, फिर अचानक दोनों की फिर बातचीत होने लगी। इसकी भनक युवती के परिजनों को हुई तो उन्होंने युवती की शादी तय कर अजय को धमकी देना शुरू कर दिया। इसको लेकर अजय परेशान था। 21 दिसम्बर को वह घर के बाहर बैठा था, तभी अचानक फोन पर अजय का किसी से विवाद हुआ और अजय घर से चला गया। इसके बाद लौटकर नहीं आया। इधर ग्वालियर रोड पुलिस चौकी पर पहुंचा तो पुलिस ने शव की पहचान कराई। जहां शव की शिनाख्त अजय के रूप में हुई। परिजनों ने गर्लफ्रेंड पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें