Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsMobile Phones Stolen on Train Journeys in Jhansi

ट्रेन में यात्रा के दौरन दो यात्रियों का मोबाइल फोन चोरी

Jhansi News - ट्रेन में यात्रा के दौरन दो यात्रियों का मोबाइल फोन चोरीझांसी,संवाददाताट्रेन में यात्रा के दौरान दो यात्रियों का मोबाइल फोन चोरी हो गया। यात्रियों की

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSat, 22 Feb 2025 10:09 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेन में यात्रा के दौरन दो यात्रियों का मोबाइल फोन चोरी

झांसी,संवाददाता ट्रेन में यात्रा के दौरान दो यात्रियों का मोबाइल फोन चोरी हो गया। यात्रियों की घटना की रिपोर्ट अंतिम स्टेशन पहुंचकर जीआरपी में दर्ज कराई है। जीआरपी ने मामला दर्ज कर घटना स्थल झांसी जीआरपी को जांच के लिए स्थानांतरित कर दी है।

अभिषेक शाक्य पुत्र नवाब सिंह शाक्य निवासी गांव बाबूपुर थाना पिछोर डबरा ग्वालियर 01 जनवरी को परिवार के साथ ओरछा मंदिर दर्शन करने गया था। लौटते समय झांसी से डबरा जाने के लिए बरौनी एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार हो रहा था। तभी किसी अज्ञात चोर ने उसका मोबाइल फोन चोरी कर लिया। डबरा स्टेशन स्टेशन पर उसने चोरी की सूचना डबरा जीआरपी को दी है। जीआरपी ने मामला दर्ज कर लिया। वहीं तमिलरासू निवासी तमिलनाडु ट्रेन नम्बर 12622 तमिलनाडु एक्सप्रेस के एसी कोच नम्बर बी-3 की सीट नम्बर 18 पर नई दिल्ली से चैन्नई जाने के लिए बैठा था। यात्रा के दौरान उसने सिरहाने पर लगे चार्जिंग प्वाइंट पर मोबाइल को लगा दिया। झांसी स्टेशन पर नींद खुलने पर देखा उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया था। इसकी शिकायत उसने 139 पर दर्ज कराई। जीआरपी ने मामला दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें