Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsMela and Bhagwat Katha Inaugurated at Kudaar Dam on Makar Sankranti

कलश यात्रा से मेला व कथा का शुभारंभ

Jhansi News - कलश यात्रा से मेला व कथा का शुभारंभफोटो नंबर 09 कलश यात्रा के दौरान सिर पर महापुराण रखकर चलते यजमान।झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाताग्राम पंचायत मथूपुरा म

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीWed, 15 Jan 2025 09:44 PM
share Share
Follow Us on

झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता ग्राम पंचायत मथूपुरा में स्थित कुडार डैम के तट पर संक्रांति के मौके पर मेला व श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कलश के साथ हुआ। गाजे बाजे के साथ निकली यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश धारण किए थे।

यजमान सिर पर भागवत पुराण रखकर चल रहे थे। मेले का उद्घाटन मऊरानीपुर नगर पालिका प्रतिनिधि आयुष श्रीवास ने फीता काटकर किया। यह परंपरा कई सालों से चली आ रही। भ्रमण के बाद यात्रा कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। जहां पूजन कराया गया। कथा वाचक कमलेश कृष्ण, अमृत लाल बाबाजी ने कथा का सार सुनाया। बल्लू बाबा ने बताया कि इस बार रामकथा के साथ ही रामलीला का भी अयोजन किया जा रहा है। पारीक्षित जीवाजी सिंह बुंदेला, यज्ञ यजमान भगवंत सिंह चौहान, बृजेंद्र सिंह परिहार, विक्रम सिंह परिहार, रीतू राजा सिंह, जीतू राजा सिंह, निमेष पाल सिंह, अमर सिंह, कृपाल सिंह, राघवेंद्र सिंह, श्यामू भदौरिया, धर्मेन्द्र सिंह, राजेंद्र सिंह चौहान, कल्याण सिंह चौहान, हृदेश यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें