ट्रेनों में अवैध रूप से टैक्स चोरी कर लाया जा रहा लाखों रुपए का माल
ट्रेनों में अवैध रूप से टैक्स चोरी कर लाया जा रहा लाखों रुपए का मालजीएसटी द्वारा पकड़े गए टैक्स चोरी के 10 लाख के पान-मसाला पर रेलवे ने की छानबीनट्रेनो
झांसी,संवाददाता ट्रेनों के जरिए टैक्स चोरी कर झांसी पहुंच रहा लाखों रुपए का पान-मसाला वाणिज्य कर विभाग द्वारा पिछले दिनों पकड़े जाने के बाद रेलवे हरकत में आ गया। पार्सल विभाग से बिना आरआर के माल छोड़ने को लेकर की गई पूछताछ में सामने आया कि उक्ल लाखों की टैक्स चोरी का माल बिना बुक कराए ही वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर उतरकर शहर में सप्लाई हो रहा था। गौरतलब है कि उक्त गोरखधंधा पिछले काफी दिनों से सक्रिय होने की सूचना पर वाणिज्य कर विभाग की जीएसटी टीम ने कार्रवाई कर न केवल 12 लाख का जुर्माना वसूल किया है। बल्कि झांसी से ललितपुर तक फैल अवैध कारोबार पर सिलसिलेवार कार्रवाई कर वाणिज्यकर विभाग की एसआईबी टीम ने ललितपुर पहुंचकर दो अघोषित गोदामों पर कार्रवाई कर 15 लाख का जुर्माना वसूल किया है।
ट्रेनों के जरिए खुलेआम लाखों रुपए की टैक्स चोरी कर झांसी पहुंच रहा पान-मसाला ट्रेनों में बुक कर नहीं लाया जा रहा था। बल्कि अवैध रूप से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंच रहा था। गौतरलब है कि चार दिन पहले एडीशनल कमिश्नर ग्रेड-2 अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में ट्रेनों के जरिए आ रहे 10 लाख रुपए के टैक्स चोरी के पान-मसाला को पकड़कर फर्म पर 12 लाख का जुर्माना वसूल किया है। जीएसटी में रजिस्ट्रर्ड व्यापारी होने के कारण एडीशनल कमिश्नर गे्रड-2 ने ज्वाइंट कमिश्नर एसआईबी मनीष श्रीवास्तव के नेतृत्व डिप्टी कमिश्नर एसआईबी पुनीत अग्निहोत्री की टीम ने फर्म की कुण्डली खंगाली तो पता चला उक्त फर्म के नाम से ललितपुर में भी कारोबार है। ललितपुर पहुंचकर टीम ने फर्म के छिपे हुए दो गोदामों की जानकारी होने पर छापामारी कर बड़ी संख्या में गड़बड़ी पकड़ी। स्टॉक कम दिखाने पर टीम ने 15 लाख की टैक्स चोरी पकड़ते हुए कार्रवाई कर दी। इधर ट्रेनों के जरिए बड़ी संख्या में आ रहे पान-मसाला पर जीएसटी अफसरों ने रेलवे पार्सल कार्यालय से सम्पर्क किया तो बताया कि उक्त पूरे माल का आरआर न होने के बाद भी पार्सल विभाग की मिलीभगत से बिना प्रपत्रों के आधार पर माल को छोड़ दिया गया। इस पर जीएसटी टीम ने गहरी आपत्ति जताते हुए दावा किया था कि बिना रेलवे की मद्द से इतना माल ट्रेनों में आना और बिना प्रपत्रों की जांच कर माल को रिलीज करना सम्भव नहीं हैं। इधर ट्रेनों के जरिए टैक्स चोरी का माल आने की जानकारी के बाद वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा ने पूरे मामले की छानबीन कराई। सीनियर डीसीएम ने दावा किया है कि उक्त पकड़ा गया माल ट्रेनों में बुक कराकर नहीं लाया गया था। इसी कारण रेलवे पार्सल विभाग के पास आरआर नहीं था।
सीनियर डीसीएम अमन वर्मा कहते हैं कि टैक्स चोरी कर ट्रेनों से आ रहे पान-मसाला का प्रकरण संज्ञान में आने के बाद छानबीन कराई गई थी। उक्त पकड़ा गया माल ट्रेनों में बुक कराकर नहीं लाया गया था, बिना बुक कराकर ट्रेनों में अवैध रूप से लाए जा रहे माल की कोई आरआर नहीं होती है। उन्होंने कहा कि ट्रेनों में अवैध रूप से आ रहे टैक्स चोरी के माल पर वह आरपीएफ से सम्पर्क कर कार्रवाई कराएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।