ट्रैक्टर शोरूम से 7 लाख कैश ले उड़े नकाबपोश
ट्रैक्टर शोरूम से 7 लाख कैश ले उड़े नकाबपोशघटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, छत से सेंध लगाकर दाखिल हुए बदमाशजरूरी कागजात सहित बड़ी मात्रा में माल गायब डीवी
ट्रैक्टर शोरूम से 7 लाख कैश ले उड़े नकाबपोश घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, छत से सेंध लगाकर दाखिल हुए बदमाश
जरूरी कागजात सहित बड़ी मात्रा में माल गायब
डीवीआर के तार काट गए, झांसी रोड पर हुई वारदात के बाद दहशत पुलिस जांच में जुटी
फोटो नंबर 07 शोरूम में घुसा नकाबपोश बदमाश लॉक तोड़ता हुआ।
फोटो ंनबर 08 कटे पड़ा डीवीआर व तार।
फोटो नंबर 9 टार्च के सहारे जरूरी कागजात निकालते बदमाश।
फोटो नंबर 21 शोरूम में चोरी के बाद जांच करती पुलिस।
झांसी (मऊरानीपुर), संवाद
कोतवाली मऊरानीपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत झांसी रोड पर मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात नकाबपोश बदमाशों ने एक ट्रैक्टर शोरूम को निशाना बनाया। छत से सेंध लगाकर घुसे चोर सात लाख कैश समेत जरूरी कागजात व अन्य माल लेकर चंपत हो गए। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मऊरानीपुर निवासी गौरव गुप्ता झांसी रोड पर टै्रक्टर का शोरूम है। बीती देर रात वह इसे बंद कर पास में ही स्थित घर चले गए। तभी आधी रात के बाद नकाबपोश बदमाश छत के सहारे शोरूम में दाखिल हुए। इसके बाद उन्होंने अलमारी के लॉक तोड़े। उसमें रखे जरूरी कागजात, बैंक जमा करने के लिए रखा लाखों रुपए का कैश समेत अन्य सामान ले उड़े। बुधवार को गौरव गुप्ता मां दूध लेने उठी तो बाहर का दरवाजा नहीं खुला। उन्होंने बेटे को बुलाया। उन्होंने शोरूम के बाहर जाकर देखा तो दंग रह गए। किसी तरह अंदर गए तो सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। शोरूम में अलमारी, रैकों के लॉक टूटे थे। उसमें रखा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। जरूरी कागजात इधर-उधर पड़े थे। रैकों में रखा करीब सात लाख रुपए नगद सहित अन्य सामान गायब थे। डीवीआर टूटे पड़े थे। चोरी की खबर से आसपास हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। जिसमें एक नकाबपोश कैद हुआ है। पुलिस की मानें तो बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित गौरव गुप्ता के अनुसार सात लाख रुपए नगद बदमाश ले गए हैं। इसके अलावा अन्य सामान गायब है। वहीं थाना पुलिस की मानें तो सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच की जा रही है। आसपास पूछताछ की गई है। बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। तहरीर मिलने पर जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। जल्द से जल्द मामले का खुलासा किए जाने का प्रयास किया जाएगा।
साहब, सात लाख रुपए कैश गायब है
गौरव गुप्ता ने बताया कि झांसी रोड मऊरानीपुर पर शोरूम है। वहीं पर घर भी है। इसे बंदकर रात में आ गए। सुबह उठे तो माताजी उठी। गेट खोलकर देखा तो खुल नहीं रहा है। बताया, शोरूम से सात लाख रुपए कैश गायब है। इसके अलावा अन्य जरूरी कागजात भी गायब भी है। बदमाशों ने पूरा शोरूम खंगाला है। रैक में कैश दिख गया। उसी को लेकर गए। बताया, दो दिन बैंक बंद था। इसी वजह से कैश जाम नहीं कर पाए और चोरी हो गया।
पूरी तैयारी से आए थे बदमाश
झांसी रोड पर हुई वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। लोगों की मानें तो बदमाश पूरी तैयारी से आए थे। एक नकाबपोश अंदर घुसा। जबकि इसके साथी भी रहे होंगे जो बाहर खड़े रहे। यह बदमाश हाथ में मोबाइल की टॉर्च का इस्तेमाल कर रहा था। वह वह रोशनी में गया रैक देखे, अलमारी देखी, फिर कैश निकाला।
शोरूम से परिचय रहा होगा
झांसी रोड पर ट्रैक्टर शोरूम से लाखों हुई चोरी के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। बुधवार को दिन भर शोरूम के बाहर भीड़ रही। बड़ी संख्या में लोग एकत्र रहे। वहीं पुलिस की गाड़ियां आती जाती रहीं। लोगों की मानें तो जिसने भी वारदात को अंजाम दिया है। वह शोरूम से परिचित रहा होगा। वहीं पुलिस हर प्वाइंट पर जांच में जुट गई है।
काफी देर तक शोरूम खंगालता रहा बदमाश
झांसी रोड स्थित ट्रेक्टर शोरूम हुई वारदात पर गौर करें तो बदमाश काफी देर तक वहां रहा। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को पुलिस ने ले लिया है। बदमाश गेट से अंदर आया। पहले ट्रैक्टर के पास गया। इसके बाद अलमारी की तरफ आया। फिर रैक के पास गया। इसके बाद वह टेबिल की रैक को भी खंगालता रहा। दूसरे फुटेज में भी वह शोरूम के अन्य में छानबीन करता रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।