Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsMarriage Dispute Leads to Allegations of Abuse and Theft in Jhansi

पत्नी की हरकतों से 10 माह में ही पति डिप्रेशन में चला गया

Jhansi News - पत्नी की हरकतों से 10 माह में ही पति डिप्रेशन में चला गयाआरोप, शादी के बाद से पत्नी ने मचाया कोतुहल, बोली वह किसी और से प्यार करती हैमां-बाप को पीटकर

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSat, 22 Feb 2025 10:13 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी की हरकतों से 10 माह में ही पति डिप्रेशन में चला गया

झांसी,संवाददाता कोतवाली थाना क्षेत्र के दतिया गेट बाहर शक्तिधाम निवासी अमन खरे पुत्र राजेन्द्र किशोर खरे ने तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी मोंठ थाना क्षेत्र के गांव कुम्हरार निवासी बृजेश कुमार श्रीवास्तव की बेटी सोनम श्रीवास्तव के साथ 20 अप्रैल 2024 को हुई थी। अमन का आरोप है कि शादी के बाद से पत्नी छोटी-छोटी बातों पर परिवार से झगड़ा करती थी तथा सामान उठाकर फै क देती थी। परिवार के साथ न रहने की बात कहते हुए कभी खुद को कमरे में बंद कर लेती थी, आत्महत्या कर ससुराल वालों को झूठे मुकदमें में फंसा देने की धमकी देती थी। अमन का आरोप है कि पत्नी व्हाट्सएप व कॉल पर बिजी रहती थी, पूछने पर लड़ने-झगड़ने पर आमदा हो जाती थी इसकी जानकारी जब मायके वालों को दी तो वह भी सोनम का पक्ष लेने लगे। अमन ने पुलिस को बताया कि पत्नी सोनम ने बताया कि वह एक युवक से प्यार करती थी, लेकिन परिजनों ने उसकी जबरन शादी करा दी। 2 जून को मायके वालों के सामने सोनम ने प्यार सम्बंध की बात कबूल की। 10 जुलाई को सोनम ने भाई वैभव श्रीवास्तव, बहन श्वेता श्रीवास्तव, चचेरे भाई राकेश श्रीवास्तव व अन्य कई लोगों को ष्घर पर बुलाया और अलमारी से मां के जेवरात व कीमती सामान के अलावा एक मोबाइल फोन साथ लेकर मायके जा रही थी, इसी बीच उसके पिता राजेन्द्र किशोर व मां माला श्रीवास्तव आ गए तो सभी ने उनके साथ गाली-गलौंज कर मारपीट कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें