कृषि यंत्र के लिए आज निकलेगी लॉटरी
Jhansi News - झांसी,संवाददाताकृषि यंत्रों के लिए आज लॉटरी से आवेदकों का चयन किया जाएगा। डीडी कृषि एमपी सिंह ने बताया कि जनपद में प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन
झांसी,संवाददाता कृषि यंत्रों के लिए आज लॉटरी से आवेदकों का चयन किया जाएगा। डीडी कृषि एमपी सिंह ने बताया कि जनपद में प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ काप रेज्ड्यू योजनान्र्तगत कस्टम हायरिंग सेन्टर एवं सुपर सीडर एव सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजनान्र्तगत कृषि यन्त्र दिनोंक 6.12.2024 से 20.12.2024 तक लक्ष्य से अधिक टोकन बुकिंग हो चुके। कृषि यन्त्रों के आवेदकों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से किया जायेगा।
जनपद स्तर पर आवेदको का चयन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष किया जायेगा। बताया कि आज 17 जनवरी को 12 बजे विकास भवन सभागार में होगा। डीडी कृषि ने कहा कि योजनान्र्तगत अनुदान पर कृषि यंत्र कय करने के लिये बुकिंग कृषि विभाग के विभागीय पोर्टल पर की है वह विकास भवन आ जाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।