Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsLoading Driver Assaults E-Rickshaw Driver After Accident in Jhansi

लोडिंग चालक ने ई-रिक्सा चालक के गाल पर मारे थप्पड़

Jhansi News - लोडिंग चालक ने ई-रिक्सा चालक के गाल पर मारे थप्पड़ई-रिक्सा चालक का आरोप पहले टक्कर मारी, नुकसान की भरपाई के लिए बोलने पर पीटाझांसी,संवाददातातेज रफ्तार

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीTue, 14 Jan 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on

झांसी,संवाददाता। तेज रफ्तार लोडिंग चालक ने ई-रिक्सा में टक्कर मार दी। ई-रिक्सा चालक ने नुकसान की भरपाई के लिए बोला तो लोडिंग चालक ने ई-रिक्सा चालक के गाल पर थप्पड़ बरसा दिए। ई-रिक्सा चालक की तहरीर पर पुलिस ने लोडिंग चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के उन्नाव गेट बाहर रहने वाले रविन्द्र कुमार पुत्र ओमी ने पुलिस से शिकायत की है कि वह ई-रिक्सा चलाकर परिवार पालता है। 29 दिसम्बर को वह दोपहर करीब 2 बजे नई बस्ती चांद दरवाजा होते हुए घर लौट रहा था, इसी बीच तेज रफ्तार में आई लोडिंग ने ई-रिक्सा में टक्कर मार दी। इससे ई-रिक्सा का सेफ्टी कवर फट गया। उसने लोडिंग चालक से नुकसान की भरपाई के लिए कहा तो लोडिंग चालक ने गाली-गलौज कर गाल पर थप्पड़ बरसा दिए। लोडिंग चालक ने खुद का नाम दयाराम निवासी दतिया गेट बताते हुए कहा धमकाया कि पुलिस से शिकायत करने पर वह उसे जान से मार देगा। इसकी जानकारी उसने भाई राहुल कोष्टा को देते हुए डायल 112 पर फोन लगाया, लेकिन नेटवर्क प्रोब्लम से फोन नहीं लग सका। पुलिस ने रविन्द्र की तहरीर पर दयाराम के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें