गैंगस्टर हरेन्द्र मसीह की सवा करोड़ की सम्पत्ति कुर्क
Jhansi News - गैंगस्टर हरेन्द्र मसीह की सवा करोड़ की सम्पत्ति कुर्ककरोड़ों रुपए की भूमि कब्जाने के मामले में कानपुर पुलिस ने मुनादी कर की कार्रवाईफोटो नम्बर सिविल लाइ

झांसी,संवाददाता कानपुर के सिविल लाइन में हजार करोड़ से ज्यादा कीमत की जमीन कब्जाने के मामले में मंगलवार नायब तहसीलदार सदर मुकेश कुमार की मौजूदगी में कानपुर कोतवाली पुलिस ने झोकनबाग सिविल लाइन में तीन टुकड़ों में स्थित 1800 वर्गमीटर भूमि को कुर्क कर जब्त कर लिया है। नायब तहसीलदार सदर ने बताया कि कानपुर नगर कोर्ट में चल रहे समाज विरोधी अधिनियम 1986 की धारा 14 के तहत कार्रवाई की गई है। उक्त भूमि गैंगस्टर हरेन्द्र मसीह की पत्नी संगीता के नाम थी।
गौरतलब है कि कानपुर के सिविल लाइन स्थित एक हजार करोड़ से ज्यादा कीमत की नजूल भूमि कब्जाने के मामले में अवनीश दीक्षित के साथ हरेन्द्र मसीह का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने अवनीश दीक्षित, हरेन्द्र मसीह सहित 33 लोगों के विरुद्ध कोतवाली थाने में लेखपाल विपिन कुमार की तहरीर पर 28 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं भूमि कब्जाने के मामले में सैमुअल गुरुदेव ने भी 37 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद अवनीश का गैंग पहले इंटर रेंज गैंग के रूप में पंजीकृत किया गया। इसमें गैंग लीडर अवनीश दीक्षित के अलावा दर्जन भर से अधिक लोग है। नायब तहसीलदार सदर मुकेश कुमार ने बताया कि कानपुर नगर कोर्ट में चल रहे समाज विरोधी अधिनियम 1986 की धारा 14 के तहत कानपुर कोतवाली व किदवई थाना पुलिस की टीम ने हरेन्द्र मसीह की पत्नी संगीता के नाम पर सिविल लाइन स्थित तीन टुकड़ों में करीब 1800 वर्गमीटर की सवा करोड़ रुपए की जमीन को कुर्क कर जब्त कर लिया है। उन्होंने बतया कि कुर्की को लेकर मुनादी कराई गई थी। गौरतलब है कि करोड़ों की भूमि कब्जाने के मामले में गैंग लीडर अवनीश दीक्षित सहित 14 आरोपितों की सम्पत्तियों को चिहिन्त किया गया है। पिछले दिनों कानपुर पुलिस ने अवनीश दीक्षित का किदवई नगर स्थित आलीशान घर जब्त किया जा चुका है। हरेन्द्र मसीह की झांसी और ललितपुर में हरेन्द्र मसीह ने स्वयं और पत्नी संगीता के नाम पर काफी जमीनें बना रखी है। जिनकी कीमत करीब 7.7 करोड़ रुपए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।