Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsJhansi Transport Businessman and Wife Die in Highway Car Accident Traders Mourn

कार दुर्घटना में दम्पत्ति की मौत पर व्यापारियों में फैला रोष

Jhansi News - कार दुर्घटना में दम्पत्ति की मौत पर व्यापारियों में फैला रोषपोस्टमार्टम हाउस में लगी रहीं भीड़, नीटू सभी का था चहेताझांसी,संवाददाताझांसी-कानपुर हाइवें

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSat, 24 Aug 2024 11:07 PM
share Share
Follow Us on

झांसी,संवाददाता झांसी-कानपुर हाइवें पर शुक्रवार शाम हुई कार दुर्घटना में ट्रांसपोर्ट कारोबारी व पत्नी की मौत से शहर के व्यापारियों व कारोबारियों में रोष फैल गया। अधिकांश नाते-रिश्तेदारों के साथ तमाम व्यापारी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। गोविन्द उर्फ नीटू तिवारी के मिलनसार व्यवहार को लेकर मौजूद लोगों में गमगीन माहौल दिखा। वहीं बच्चों व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।

बड़ागांव गेट बाहर रहने वाले नीटू तिवारी बेहद मिलनसार था। शनिवार रात हुई कार दुर्घटना की सूचना पर शहर के तमाम व्यापारी व कारोबारी मौके पर पहुंच गए थे। वहीं पोस्टमार्टम हाउस में लोगों का सुबह से जमावड़ा लगने लगा था। मौजूद व्यापारियों की माने तो नीटू का ट्रांसपोर्ट का कारोबार था। लेकिन वह हर किसी की मद्द में हमेशा साथ खड़े हो जाते थे। नीटू के दो बेटे है। दोनों अभी पढ़ाई कर रहे हैं। नीटू के मौत से जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। तो वहीं व्यापारियों ने भी नीटू व पत्नी की मौत पर शोक जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें