Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsJhansi Train Panic Mahakumbh Special Causes Chaos at Platform No Injuries Reported

महाकुंभ की व्यवस्थाओं में हुई चूक के बाद डैमेज कंट्रोल सुधारने में लगा रहा रेलवे

Jhansi News - महाकुंभ की व्यवस्थाओं में हुई चूक के बाद डैमेज कंट्रोल सुधारने में लगा रहा रेलवेबीती रात मेला स्पेशल को लेकर मची यात्रियों की भगदड़ के बाद रेल सुरक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीTue, 14 Jan 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on

झांसी,संवाददाता। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी प्लेटफार्म पर सोमवार रात महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन में चढ़ने को लेकर मची यात्रियों में भगदड़ की घटना से भले की बड़ा हादसा टल गया। लेकिन बीती रात घटित पूरे घटनाक्रम में मण्डल रेल प्रशासन की तैयारियों व रेलवे सुरक्षा एजेंसियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। एसपी रेलवे विपुल श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस की मुस्तैदी से हदसा नहीं हो सका। सुरक्षा व्यवस्था को पहले से अधिक सख्त करने के लिए उन्होंने स्वयं कमान सम्भाल ली और कहा कि डैमेज कंट्रोल को सम्भालने का प्रयास किया, तो वहीं मण्डल रेल प्रशासन ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि मेला स्पेशल ट्रेन देख यात्री भ्रमित हो गए थे। मकर संक्रांति पर महाकुंभ के पहले स्नान पर्व को लेकर सोमवार बड़ी संख्या में यात्रियों का प्लेटफार्म पर जमावड़ा हो गया। शाम 4.00 बजे झांसी से प्रयागराज रवाना होने वाली ट्रेन करीब चार घंटे की देरी से 7.59 बजे उरई से झांसी प्लेटफार्म नम्बर 01 पर पहुंची। यात्रियों को उतारने के बाद ट्रेन को शंटिंग कर निर्धारित प्लेटफार्म नम्बर 06 पर लगाया जाना था, लेकिन प्लेटफार्म पर इसकी समुचित जानकारी ना मिलने से यात्री भ्रमित हो गए। गाड़ी जैसे ही प्लेटफार्म नम्बर एक से निकलकर मानिकपुर यार्ड में प्लेटफार्म नम्बर 8 से होकर निकल रही थी, तभी यात्रियों को महसूस हुआ कि गाड़ी प्लेटफार्म नम्बर 6 से न होकर सीधे 8 से प्रयागराज होकर निकल जाएगी। इधर सीट को लेकर प्लेटफार्म नम्बर एक से ही दौड़कर कोच में चढ़ रहे यात्रियों को देख हालात बिगड़ गए। यात्री निर्धारित प्लेटफार्म 6 को छोड़कर सामने बने प्लेटफार्म नम्बर 8 की दौड़ पड़े। कोच में चढ़ने की जद्दोजहद में कोई प्लेटफार्म पर गिरता और उठता रहा तो कोई ट्रेन से नीचे गिर गया। चंद मिनटों में प्लेटफार्म पर भगदड़ मच गई और ट्रेन ड्राईवर ने शोर-शराबा व भगदड़ देख गाड़ी को रोक दिया। गाड़ी निर्धारित प्लेटफार्म नम्बर 06 से जाएगी। लेकिन अधिकांश यात्रियों को पहले से कोच में बैठा देख यात्रियों में भगदड़ कम नहीं हुई। हालांकि इस बीच यात्री गिरते व उठते रहे, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। मंगलवार डैमेज कंट्रोल को सम्भालते हुए एसपी रेलवे व मण्डल रेलवे के पीआरओ ने स्पष्ट किया कि यात्रियों के भ्रमित होने के कारण भगदड़ हुई थी, लेकिन कोई यात्री घायल नहीं हुआ है। व्यवस्थाओं को पहले से अधिक बेहतर किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें