Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़झांसीJhansi to Fill 290 Vacant Anganwadi Worker Positions to Combat Malnutrition

जनपद भर के लिए खाली पड़े 290 पदों पर होगी भर्तियां

झांसी शहर समेत ब्लॉक पर होनी कार्यकत्रियों की नियुक्तिआयु 18 से 35 साल तक के ही कर सकते है आवेदन झांसी,संवाददाता कुपोषण दूर भगाने और पोषक तत्वों को पह

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीThu, 3 Oct 2024 10:27 PM
share Share

झांसी,संवाददाता कुपोषण दूर भगाने और पोषक तत्वों को पहुंचाने के लिए जनपद भर में खाली पड़े कार्यकत्रियों के पदों को भरा जाना है। इसके लिए पात्र आवेदकों को वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। जनपद भर में 290 पद कार्यकत्रियों के खाली पड़े है। इसके लिए आयु सीमा 18 से 35 के बीच ही होनी चाहिए।

जनपद भर में अभी करीब 1200 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित होते है। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कार्यकत्रियां होती है जो इसका संचालन करती है। यहां पर बीपीएल श्रेणी के लोगों को पोषक तत्च दिए जाते है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित हो रही बाल विकास परियोजनाओं को गति देने के मकसद से योगी सरकार लंबे समय से रिक्त पड़ी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पदों पर भर्ती करने जा रही है।

झांसी जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के रिक्त पड़े 290 पदों पर नियुक्ति के लिए सीधी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। बबीना में 33, बड़ागांव में 12, बामौर में 22, बंगरा में 30, चिरगांव में 42, गुरसरांय में 50, मऊरानीपुर में 34, मोठ में 20 और झांसी शहर में 47 रिक्त पदों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नियुक्ति होनी है। मानदेय पर आधारित इन पदों पर नियुक्ति के लिए केवल महिला अभ्यर्थी ही पात्र होंगी।

न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। और विज्ञापित पद से सम्बंधित वार्ड या ग्राम सभा की स्थाई निवासी होना चाहिए। सभी पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन 17 अक्टूबर तक विभागीय वेबसाइट पर करना होगा। झांसी के जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन कुमार मैत्रेय ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के ये पद लंबे समय से रिक्त चल रहे थे, जिन पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें