Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsJhansi to Develop Mechanized Car Parking for 40 Vehicles Near RTO Office

आरटीओ कार्यालय के समीप बनेगी मैकेनाइज कार पार्किंग

Jhansi News - आरटीओ कार्यालय के समीप बनेगी मैकेनाइज कार पार्किंगतीन करोड़ से निगम कराएगा निर्माण, 40 कार पार्किंग के साथ लगेगी लिफ्टझांसी,संवाददातानगरीय क्षेत्र में

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीWed, 11 Sep 2024 12:37 AM
share Share
Follow Us on

झांसी,संवाददाता नगरीय क्षेत्र में मैकेनाइज कार पार्किंग का निर्माण कराए जाने की तैयारी है। करीब 40 गाड़ियों को एक साथ पार्किंग में खड़े करने की सुविधा मिलेगी। आरटीओ कार्यालय के समीप सुलभ शौचालय के पास नगर निगम की भूमि को मैकेनाइज कार पार्किंग के लिए चिंहित किया गया है। करीब तीन करोड़ की लागत से तैयार होने वाली मैकेनाइज कार पार्किंग में लिफ्ट की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

नगरीय क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर नगर निगम ने नई योजना पर काम करने जा रहा है। आरटीओ कार्यालय के आस-पास सुविधाजनक पार्किंग की सुविधा न होने के कारण आने वाली दिक्कतों को लेकर नगर निगम ने मैकेनाइज कार पार्किंग की योजना बनाई है। तीन करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाली मैकेनाइज कार पार्किंग में लिफ्ट की सुविधा होगी। लिफ्ट के जरिए कार को सुविधाजनक पार्किंग स्थल में खड़ा किया जाएगा। आरटीओ कार्यालय के समीप स्मार्ट सिटी के हेल्थ केयर सेंटर निर्मित किया गया है। साथ ही परिवहन विभाग के अलावा कॉम्पलेक्स होने के कारण वाहन पार्किंग की व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है। ऐसे में कम जगह में मैकेनाइज कार पार्किंग में लिफ्ट के सहारे गाड़ियों को अण्डर ग्राउण्ड स्पेस के साथ ऊपरी स्पेस पर आसानी से पार्क किया जा सकेगा। वहीं गाड़ी निकालने में भी वाहन चालकों को दिक्कत नहीं होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें