Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़झांसीJhansi Municipal Corporation to Issue EPF ESIC Cards for Outsourced Sanitation Workers

ईपीएफ/ईएसआईसी कार्ड के लिए 31 अगस्त तक लगेंगे कैम्प

ईपीएफ/ईएसआईसी कार्ड के लिए 31 अगस्त तक लगेंगे कैम्पनगर स्वास्थ्य अधिकारी बोले, पूर्ण दस्तावेज फीड होने से भुगतान में नहीं होगी दिक्कतझांसी,संवाददातानग

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीThu, 22 Aug 2024 10:29 PM
share Share

झांसी,संवाददाता नगर निगम में तैनात आउटसोर्स सफाई श्रमिकों के ईपीएफ/ईएसआईसी को लेकर पिछले कई वर्षों से भुगतान ना होने से परेशान सफाई श्रमिकों को अब कैम्प लगाकर ईपीएफ/ईएसआईसी कार्ड बनाए जाएंगे। 22 से 31 अगस्त तक लगातार अलग-अलग 10 सर्किलों में तैनात सफाईश्रमिक कैम्प में मौजूद रहकर अपनी समुचित जानकारी मुहैया कराते हुए कार्ड जारी कराने की सुविधा दी गई है। जिससे आने वाले समय में ईपीएफ/ईएसआईसी का भुगतान में दिक्कत न हो।

उत्तर प्रदेशीय सफाई संगठन के अध्यक्ष अशोक प्याल पिछले लम्बे समय से सफाई श्रमिकों के वेतन से काटे जा रहे ईपीएफ/ईएसआईसी के भुगतान को लेकर मांग उठाते रहे है। बावजूद नगर निगम के जिम्मेदार अफसरों द्वारा ध्यान न देने से पिछले करीब 2 से 5 साल बीतने के बाद भी सफाई श्रमिक ईपीएफ/ईएसआईसी का भुगतान नहीं हो सका। इसको लेकर तमाम आरोप-र्पत्यारोप के बाद नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने आदेश जारी किए हैं कि नगर निगम में आउटसोर्स सफाईश्रमिकों की अनुबंधित संस्था द्वारा ईपीएफ/ईएसआईसी सम्बंधी सेवा उपलब्ध कराने के लिए 22 अगस्त से ईपीएफ/ईएसआईसी के सम्बंध में सर्किलवार कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प का नोडल अधिकारी जोनल सैनेटरी ऑफीसर राजेन्द्र कुमार को नामित किया गया है। 22 से 31 अगस्त तक सभी 10 सर्किल के सफाईश्रमिक निर्धारित तिथि में उपस्थित होकर नाम संशोधन, माता-पिता के नाम में संशोधन, जन्म तिथि संशोधन के लिए आधार कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस, डीएम या तहसील से जारी आय प्रमाण पत्र, शपथ पत्र के अलावा नामिनी के संशोधन के लिए आधार कार्ड नॉमिनी अभिलेख के साथ सफाई श्रमिकों को शत-प्रतिशत कार्ड बनवाएं जाएंगे। नगर स्वास्थ्य अधिकारी धीरेन्द्र मोहन गुप्ता ने बताया कि कार्ड बनने से भुगतान सम्बंधी दिक्कतों को खत्म किया जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें