जनपद में कोई भी बच्चा प्रवेश लेने से वंचित न रहे: सीडीओ
Jhansi News - झांसी में आज से सरकारी प्राथमिक और हाई स्कूलों में विशेष नामांकन अभियान शुरू होगा। 15 अप्रैल तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य अनामांकित बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराना है। शिक्षकों और शिक्षा...

झांसी,संवाददाता आज मंगलवार से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही जिले के सरकारी प्रारंभिक स्कूलों व हाई स्कूलों में बच्चों का विशेष नामांकन अभियान प्रवेशोत्सव का आगाज होगा। जिले में 15 अप्रैल तक सभी सरकारी स्कूलों में नामांकन को लेकर प्रवेशोत्सव "विशेष नामांकन अभियान" चलाया जाना है। जिन बच्चों का नामांकन नहीं हुआ है या बीच में पढ़ाई छोड़ दिए हैं, उनका स्कूलों में दाखिला कराया जाएगा। यह विशेष अभियान कक्षा 1 से 08 व 9वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए है।
पहले दिन से ही स्कूलों के शिक्षकों व शिक्षा अधिकारियों ने गांवों व मोहल्लों में डोर टू डोर भ्रमण कर अनामांकित बच्चों की पहचान करते हुए सभी बच्चों को उनकी उम्र सापेक्ष कक्षाओं में दाखिला कराया जाए। यह बात सीडीओ जुनैद अहमद ने विकास भवन सभागार में कही।
उन्होंने कहा कि माध्यमिक विद्यालयों में नामांकन दर बढ़ाने तथा कक्षा 8 से कक्षा 9 की ट्रांजिशन दर बढ़ाने के उद्देश्य से माध्यमिक स्तर पर "विशेष नामांकन अभियान" को जनपद में सुचारू व सफल संचालन के लिए तैयार की गई। उन्होंने कहा कि नामांकन अभियान का मकसद जिले में शत-प्रतिशत बच्चों का स्कूलों में नामांकन कराना है। पहले बच्चों का उनकी उम्र सापेक्ष कक्षाओं में नामांकन नहीं हो पाता था। लिहाजा कई बच्चे स्कूल से बाहर रह जाते थे, लेकिन अब इस अभियान के तहत सभी बच्चों का स्कूलों में नामांकन लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्कूलों में प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन के लिए सभी की जिम्मेदारी तय की गई है। अभियान का मकसद होगा कि स्कूल से दूर सभी बच्चों का नामांकन करते हुए नियमित रूप से स्कूल में उसकी उपस्थिति दर्ज कराई जाए। सीडीओ ने नामांकन बढ़ाने हेतु सुझाव दिया कि अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अभिभावकों को शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया जाए। इस दौरान शिक्षक और विभाग के अधिकारी घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर अभिभावकों को उसके बच्चों को स्कूल में नामांकित करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। वंचित वर्गों के बच्चों को आकर्षित करने के लिए विभाग की ओर से विशेष सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। जिनमें मुफ्त शिक्षा, छात्रवृत्ति और एमडीएम शामिल है।
सीडीओ ने कहा कि नामांकन अभियान में बच्चों के अभिभावकों के अलावा स्थानीय जन समुदाय, शिक्षक, टोला सेवक, शिक्षा स्वयंसेवी, आंगनबाड़ी सेविका व अन्य की उपस्थिति रहेगी। प्राइमरी स्कूलों के छात्र पांचवीं कक्षा पास होने के बाद नजदीकी मिडिल स्कूल में नामांकन ले सकेंगे। पांचवीं पास छात्र-छात्राएं नजदीक के मध्य विद्यालय में छठी कक्षा में नामांकन ले सकेंगे, आठवीं पास छात्र-छात्राएं नजदीक के हाई स्कूलों में नामांकन ले सकेंगे। इन दोनों स्कूलों के हेड मास्टर पर हर विद्यार्थी का दाखिला लेने की जिम्मेदारी होगी।
डीआईओएस रति वर्मा ने जनपद में नामांकन बढ़ाने हेतु तैयार कार्ययोजना जानकारी देते हुए बताया कि जनपद झांसी के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में नामांकन दर बढ़ाने हेतु 1अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 के मध्य "विशेष नामांकन अभियान" के अन्तर्गत समस्त विकास खण्डो एंव नगर क्षेत्र में 29 मार्च 2025 को ब्लॉक वार नोडल अधिकारी नामित किये गये।
समस्त नोडल अधिकारी को निर्देशित किया गया अपने अपने विकास खण्डो में दिये गये कार्यो को निर्वहन करते हुये जिला विद्यालय निरीक्षक को सूचित करे। प्रत्येक प्रधानाध्यापक अपने अपने क्षेत्र से सम्बन्धित / नामित प्रभारी अधिकारी अपने विकास खण्ड / नगर क्षेत्र से सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी से संम्पर्क कर विद्यालय वार कक्षा-8 उत्तीर्ण छात्र छात्राओ की सूची संकलित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक को सूचित करेगें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।