Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़झांसीJhansi-Gwalior Rail Section Launches Automatic Signaling System for Enhanced Train Operations

झांसी-करारी सेक्शन में ऑटोमेटिक सिग्नल पर दौड़ने लगी ट्रेंने

झांसी-करारी सेक्शन में ऑटोमेटिक सिग्नल पर दौड़ने लगी ट्रेंनेझांसी,संवाददाताडीआरएम दीपक कुमार सिन्हा ने झांसी-ग्वालियर रेल खण्ड के वीरांगना लक्ष्मीबाई झ

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीTue, 3 Sep 2024 05:32 PM
share Share

झांसी,संवाददाता डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा ने झांसी-ग्वालियर रेल खण्ड के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-करारी सेक्सन में ऑटोमेटिक सिग्नल (अत्याधुनिक स्वचालित प्रणाली) का सफलता पूर्वक संचालन शुरू किया गया। इस कार्य के बाद झांसी के बीना और ग्वालियर की तरफ दोनों ओर स्वचालित प्रणाली करने लगी। इस प्रणाली के शुरु होने से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी झांसी स्टेशन से ट्रेनों का संचालन और अधिक सुगम हो जाएगा तथा एक सेक्शन (खंड) में एक साथ कई ट्रेनें एक साथ चल सकेगी। पीआरओ मनोज सिंह ने बताया कि उक्त रेल खण्ड में समपार फाटक संख्या 370 तथा 371 को भी इंटरलॉक कर दिया गया। जिससे इन फाटकों पर और अधिक सुरक्षित ट्रेन संचालन हो सकेगा। कार्य प्रोजेक्ट यूनिट झाँसी द्वारा कराया जा रहा है तथा इस वित्तीय वर्ष में कुल 5 खंड या 48.5 रूट किलोमीटर में स्वचालित प्रणाली चालू कर दी गई है। वर्तमान में झांसी मंडल में बीना - धौलपुर मेनलाइन पर कुल 07 खंडों खजराहा-बिजौली, बिजौली-झांसी, झांसी-करारी, करारी-चिरूला, चिरूला-दतिया, डबरा-अनंतपेठ एवं अनंतपेठ-आंतरी व 62 रुट किलोमीटर में स्वचालित सिगनलिंग प्रणाली कर कार्य कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें