रात में झमाझम दिन भर रिमझिम में स्मार्ट सिटी भीगी
रात में झमाझम दिन भर रिमझिम में स्मार्ट सिटी भीगीसड़कों से गलियों तक हालात नाजुक, कई फीट पानी भरागली-मोहल्लों में जलजमाव, सड़कें भरी तलैयाफोटो नंबर 04 ब
झांसी, संवाददाता मंगलवार की रात से शुरू हुई मेघों की झड़ी दिन भर बरकरार रहा। धीमी-तेज बारिश में रानी का शहर झांसी स्मार्ट सिटी खूब भीगी। दिन भर बारिश में कई इलाकों में जल-जमाव हो गया। चौक-चौराहों, बाजार, पॉश कॉलोनियां में कई इंच पानी भरा गया। वहीं तंग गलियों से निकलना मुहाल हुआ।
बीती रात 10 बजे मेघों ने दस्तक दी। आधी रात को तेज बारिश हुई। इसके बाद लगातार झमाझम और रिमझिम का क्रम बरकार रहा। बुधवार सुबह 4 बजे फिर मेघों ने दस्तक दी। फिर दिन भर रिमझिम फुहारें शहर को भिगोती रही। धीमी-तेज बारिश ने बाजारों की रौनक छीन ली। शहर की कई इलाकों की बत्ती गुल रही। वहीं अधिकांश मोहल्लो में सुबह-सुबह जलजमाव हो गया। मोहल्ला इतवारी गंज, डडियापुरा, पॉश कॉलोनियों, खुशीपुरा, पठौरिया, अली गोल खिड़की, चारखंभा, कसाई मंडी, शिवाजी नगर, पंचवटी कॉलोनी, ईसाइटोला, आजाद नगर, शास्त्री नगर, कमल सिंह कॉलोनी, नंदनपुरा, आवास विकास, केके पुरी, पीरीया रोड, नहर रोड, हड्डी घर, ताज कंपाउंड, मिशन, इस्लामपुरा, बड़ागांव गेट बाहर, दतिया गेट बाहर, सूजे खां खिड़की, अली गोल, राई का ताजिया, सैंयर दरवाजा, छनियापुरा, उन्नाव गेट बाहर, सागर गेट, लक्ष्मीगेट, चांद दरवाजा, नईबस्ती, लक्ष्मी गेट बाहर, सिंगलपुरा, मिशन, नगरा, नैनागढ़, महावीरनपुरा सहित अन्य निचले इलाकों में पानी भर गया। बुधवार दिन भर मेघ रुक-रुक कर बरसते रहे। शाम फिर तेज बारिश हुई। भरारी फार्म स्थित कृषि-मौसम इकाई के वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में घने बादल छाए रहने से तेज बारिश की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।