Jhansi DM Inspects Drinking Water Supply Project Ahead of Summer पांच दिन में ही पेयजल की आपूर्ति शुरू कर दी जाए: डीएम, Jhansi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsJhansi DM Inspects Drinking Water Supply Project Ahead of Summer

पांच दिन में ही पेयजल की आपूर्ति शुरू कर दी जाए: डीएम

Jhansi News - झांसी, संवाददाता गर्मी के सीजन को देखते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने पेयजल आपूर्ति

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीWed, 2 April 2025 08:34 AM
share Share
Follow Us on
पांच दिन में ही पेयजल की आपूर्ति शुरू कर दी जाए: डीएम

झांसी, संवाददाता गर्मी के सीजन को देखते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने पेयजल आपूर्ति परियोजना का मुआयना किया। उन्होंने निर्देश दिए कि पांच दिन में ही पेजयल की आपूर्ति शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि टेस्टिग भी साथ साथ की जाए। कार्य को तीव्र गति से करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की हीलाहवाली नहीं की जाए।

अमृत कार्यक्रम के अन्तर्गत झांसी पेयजल आपूर्ति पुर्नगठन योजना का डीएम ने निरीक्षण किया। इसके लिए वह झांसी पेयजलय योजना के बबीना वॉटर ट्रीटमेट प्लांट को देखते औचक पहुंचे। उन्होंने वहां सभी जानकारियां ली। पेयजल पुनर्गठन पेयजल योजना का निरीक्षण करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि योजनान्तर्गत पेयजल आपूर्ति 4-5 दिनों में ही प्रारम्भ कर दिया जाए।

गर्मी के दौरान क्षेत्र में पेयजल की समस्या ना हो। निरीक्षण के दौरान योजना अंतर्गत वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के प्लान को देखा और वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी की टेस्टिंग की जानकारी ली। उन्होंने वाटर टेस्टिंग की विधि के बारे में भी विशेषज्ञ से विधिवत सूचनाएं प्राप्त की। उन्होंने डाली जा रही राइजिंग मेन लाइन कार्य को देखा और सभी कार्य में पूर्ण करते हुए 4-5 दिनों में पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने टेस्टिंग पिट का निरीक्षण किया और निर्देश दिए की मानक अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करें, लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अतिरिक्त मौके पर अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि प्राप्त पाइपों का सैम्पुल लेकर गुणवत्ता की जांच करा ली गई है। गुणवत्ता मानक अनुसार पाई गई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बिजौली सीडब्ल्यूआर एंव परियोजना में बन रहे ओवरहेड टैंक निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति को भी देखते हुए कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पेयजल पुनर्गठन योजना का निरीक्षण करते हुए डाली जा रही डिस्ट्रीब्यूशन लाइन का स्थलीय निरीक्षण किया और कार्य की गुणवत्ता को देखा। उन्होंने कहा कि उक्त कार्य में किसी भी तरह की संवेदनहीनता एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान एडीएम एफ एंड आर वरुण कुमार पाण्डेय,अधिशासी अभियन्ता जल निगम मुकेश पाल कार्यदाई संस्था के सदस्य एवं अन्य अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।