Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsJhansi DM Avinash Kumar Encourages Commercial Production and Investment for Economic Growth

जनपद में 56 इकाइयों द्वारा कमर्शियल प्रोडक्शन पर संतोष, शेष जल्द करें

Jhansi News - उद्यमी आगे आएं, जनपद के इन्वेस्टर को होगा बेहद लाभबाकी इकाइयों के प्रोडक्शन शुरू कराने अफसर रहें संवेदनशीलफोटो नंबर 13 डीएम विकास भवन में बैठक दौरान न

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीFri, 17 Jan 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on

झांसी,संवाददाता विकास भवन सभागार में बैठक दौरान डीएम अविनाश कुमार ने निर्देश जारी किए। उन्होंने जनपद में 56 इकाइयों द्वारा कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू होने पर संतोष जताया। कहा कि शेष भी जल्द शुरू की जाए। अपील की है कि उद्यमी आगे आएं। इन्वेस्टर को बेहद लाभ होगा। अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाकी इकाइयों के कमर्शियल प्रोडक्शन के लिए संवेदनशील होकर कार्य करें।

जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय एमओयू क्रियान्वयन इकाई की बैठक में अध्यक्षता करते हुये कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर बनाने में जनपद में असीम संभावनाएं है। दक्ष और कुशल जनशक्ति उपलब्ध है। इन्वेस्टर समिट में आए एमओयू पर हस्ताक्षर करने वाले निवेशकों द्वारा रोजगार के अवसर सृजित होंगे और मैन पावर का उपयोग इस लक्ष्य को हासिल करने में किया जा सकेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार बुंदेलखंड क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने हेतु तत्परता से कार्य कर रही है, उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट में बुंदेलखंड के निवेशकों द्वारा क्षेत्र के विकास हेतु बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया है। जनपद में अब तक 56 इकाइयों द्वारा कॉमर्शियल प्रोडक्शन प्रारम्भ कर दिया गया है। उन्होंने शेष इकाइयों में कॉमर्शियल प्रोडक्शन प्रारंभ कराते हुए बुंदेलखंड में आर्थिक विकास की वृद्धि हेतु औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने वाले निवेशकों का पूर्ण रूप से संबंधित विभागीय अधिकारी टीम भावना के साथ अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करें।

कहा कि अधिक से अधिक एमओयू को धरातल पर उतारने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए प्रत्येक निवेशक से संबंधित विभागीय अधिकारी निरंतर संवाद बनाए रखें। अधिक से अधिक ऐसे एमओयू यथाशीघ्र चिन्हित कर लिए जाए जो जीबीसी के लिए तैयार हों। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग निवेशकों के साथ सामंजस और संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं का तत्परता से निस्तारण कराएं।

बैठक में एमओयू हस्ताक्षरित उद्यमियों की समस्याएं सुनते हुए जिलाधिकारी ने कहा की ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरिमनी के लिए जनपद झांसी के लिए 173 इकाइयों को शॉर्टलिस्ट किया गया है जबकि 360 एमओयू साइन किए गए हैं। ग्राउंड सेरेमनी के लिए और इकाइयों को शॉर्टलिस्ट किए जाने के निर्देश दिए। एनिमल हज़बेंडी डिपार्टमेंट से संबंधित 47 एमओयू को ग्राउंटब्रेकिंग सेरिमनी के लिए चयनित किया गया है उन्होंने विभागीय अधिकारी को तत्काल इनवर्टर से संपर्क करते हुए आने वाली समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए।

उन्होंने हैंडलूम एंड टेक्सटाइल डिपार्टमेंट के 21 एमओयू की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी को ग्राउंड सेरेमनी में शामिल किए जाने हेतु उन्हें तैयार किया जाए। बैठक में लगभग 21 विभागों से संबंधित 173 ग्राउंटब्रेकिंग सेरिमनी हेतु शॉर्टलिस्टेड है उन्होंने शेष एमओयू को भी ग्राउंटब्रेकिंग सेरिमनी में शामिल किए जाने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।

बैठक में सीडीओ जुनैद अहमद, एएसपी शिवम आशुतोष, उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी, संजय पटवारी, अशोक आनंदानी सहित अन्य उद्यमी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें