तेज रफ्तार कार पुलिया से टकराई, ट्रांसपोर्ट कारोबारी व पत्नी की मौत
तेज रफ्तार कार पुलिया से टकराई, ट्रांसपोर्ट कारोबारी व पत्नी की मौतझांसी-कानपुर हाइवे पर पशु बचाने में कार का बिगड़ा संतुलन, कार से बाहर उझल गए दम्पत्त
झांसी,संवाददाता झांसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार रात तेज रफ्तार कार सड़क पर पशु बचाने के टक्कर में पुलिया से टकरा गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। कार में ट्रांसपोर्ट कारोबारी गोविन्द उर्फ नीटू तिवारी अपनी पत्नी के साथ होटल से डिनर कर लौट रहे थे। हादसे में दम्पत्ति कार से उलझ गए। पत्नी की सड़क पर गिरकर मौत हो गई, वहीं नीटू तिवारी उलझ कर पुलिया ने नीचे नहर में जा गिरे। जिनका शव देर रात नहर से बाहर निकाला जा सका। दम्पति की मौत से परिजनों व नाते-रिश्तेदारों में कोहराम मच गया।
कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर द्वारिकापुरी कालोनी में रहने वाले ट्रांसपोर्ट कारोबारी गोविंद उर्फ नीटू तिवारी पत्नी व दो बच्चों के साथ रहते हैं। वह मूलरूप से बड़ागांव थाना क्षेत्र के गांव मड़ोरा निवासी है। शुक्रवार रात नीटू 40वर्षीय पत्नी अवंतिका के साथ ग्वालियर रोड पर एक होटल में डिनर करने गए थे। डिनर के बाद दोनों अपनी कार से घर लौट रहे थे। अशोक सनफ्रांस सिटी के पास सड़क पर अचानक पशु को देख नीटू का संतुलन बिगड़ गया और पशु बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार पुलिया से टकरा गई। इससे कार के परखच्चे उड़ गए और दम्पत्ति कार से उलझकर बाहर फिक गए। अवंतिका सड़क पर गिरी और नीटू उझलकर नहर में जा गिरा। हादसे में हुई तेज आवाज के साथ राहगीरों का मजमा लग गया और सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंचे व पुलिस को सूचना दी। हादसे में अवंतिका की मौत हो गई थी, जबकि नीटू को रात अंधेरे में नहर में खोजबीन कराई गई। काफी देर बाद नीटू का शव भी बरामद हो गया। हादसे की सूचना पर बड़ी संख्या में व्यापारी व कारोबारी के अलावा नाते-रिश्तेदारों का मजमा लग गया। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नीटू के 18 साल का बेटा सम्मान तिवारी 12 वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है। 13 साल का छोटा बेटा प्रतीक 8वीं कक्षा में पढ़ रहा है। हादसे में पति-पत्नी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।