Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsJhansi City Birth Date Confirmed as January 25 1613 by Historians

25 जनवरी 1613 को मनाया जाएगा ‘झांसी का जन्म दिवस

Jhansi News - 25 जनवरी 1613 को मनाया जाएगा ‘झांसी का जन्म दिवसनगर सृजन की तिथि पर लगी अंतिम मुहर, जल्द बैठक के बाद नगर सृजन की तिथि होगी घोषित फोटो नम्बर 10 झांसी

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीThu, 19 Dec 2024 10:46 PM
share Share
Follow Us on
25 जनवरी 1613 को मनाया जाएगा ‘झांसी का जन्म दिवस

झांसी। दुनिया भर में वीरांगना लक्ष्मीबाई के नाम से प्रसिद्ध ‘झांसी शहर खुद की जन्म तारीख से अनजान था। पिछले करीब तीन साल से लगातार तमाम बुद्धजीवियों के साथ इतिहासकारों के प्रयास से आखिरकार तय हुआ है कि झांसी शहर का जन्म 25 जनवरी 1613 को हुआ है। इसके लिए इतिहासकारों की गठित कमेटी ने तमाम प्राचीन पुस्तकों का हवाला देते हुए वीरांगना लक्ष्मीबाई के किले के निर्माण की तारीख को मुख्यता से झांसी शहर के जन्म तारीख के प्राथमिकता दी है।

शासन ने नगरीय क्षेत्र के इतिहास संस्कृति एवं सभ्यता के प्रति नागरिकों के अंदर गौरव की अनुभूति जागृत करने तथा नगर के विशिष्ट पहचान सुनिश्चित करने के लिए नगर के प्रमाणित सृजन तिथि को नगर के जन्म दिवस के रूप में मनाए जाने को लेकर शासन के निर्णय पर नगर निगम प्रशासन पिछले करीब तीन साल से प्रयासरत था। नगर निगम अफसरों द्वारा जल्दबाजी में बिना तथ्यों के आधार पर नगर सृजन की तिथि घोषित के बाद हुए हंगामें को लेकर इस बार नगर निगम प्रशासन ने 9 जनवरी 2024 को मेयर की अध्यक्षता में सात सदस्यीय इतिहासकारों व बुद्धजीवियों की कमेटी का गठन किया। इसकी पहली बैठक 11 जनवरी को नगर निगम कार्यालय में बुलाई गई। जहां इतिहासकारों ने तमाम तिथियों व झांसी नगर के जन्म को लेकर तर्क दिए। साथ ही इस बात को लेकर भी ध्यान दिया गया है, कि जन्म तिथि को लेकर किन बातों को ध्यान देना है और उनके पुख्ता साक्ष्य कहां और किन पुस्तकों को समाहित है।

7 फरवरी 2002 की जन्म तारीख पर हो चुका हंगामा,,,

शासन के नगर सृजन की तिथि इससे पूर्व नगर निगम प्रशासन खुद की शहर में काफी फजीहत करा चुका है। नगर निगम इससे पहले नगर सृजन की तिथि को 7 फरवरी 2002 घोषित करने के बाद शहरियों ने जमकर विरोध कर हंगामा काट दिया था। शहर भर में हो रही फजीहत से बचने के लिए नगर निगम प्रशासन ने उक्त घोषित तिथि को वापस लेकर एक बार फिर नए सिरे से नगर सृजन की तिथि जल्द घोषित करने की बात कहकर विरोध को शांत करा पाया था। ऐसे में नगर निगम ने फिर तिथि घोषित करने में जल्दबाजी नहीं दिखाई।

अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता कहतीं है झांसी नगर के सृजन की तिथि को लेकर इतिहासकारों व बुद्धजीवियों के साथ तमाम बैठकों के बाद 25 जनवरी 1613 की तिथि तय की गई है। उन्होंने बताया कि प्राचीन इतिहासकारों व बुद्धजीवियों ने उक्त तिथि को लेकर प्रमाण भी रखे है। प्राचीन पुस्तकों के साथ ही इतिहासकार श्यामलाल गुप्ता की किताब का भी जिक्र किया गया है। रोली गुप्ता कहती है उक्त तिथि को लेकर अंतिम बैठक बुलाई जा रही है, इसमें पूरे तथ्यों के साथ नगर सृजन की तिथि पर चर्चा होगी। इसके बाद इसे घोषित कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें