Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsJewelry Theft in Jhansi Thieves Steal Over 6 Lakh Worth of Gold and Silver

ज्वैलरी की दुकान से लाखों के जेवरात ले उड़े चोर

Jhansi News - ज्वैलरी की दुकान से लाखों के जेवरात ले उड़े चोरसूने मकान को भी बनाया निशाना, ताबड़-तोड़ चोरियों से बाजार में दहशतपुलिस जांच में जुटी, सीओ ने जल्द खुलासे

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीMon, 13 Jan 2025 09:37 PM
share Share
Follow Us on

झांसी, संवाददाता । गुरसरांय थाना क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला कटरा बाजार पंजाब नेशनल बैंक के पास बीती रात चोरों ने ज्वैलरी दुकान व सूने मकान को निशाना बनाया। ताले तोड़कर दाखिल हुए चोर सोने-चांदी के करीब छह लाख के जेवरात समेत अन्य माल समेटकर चंपत हो गए। दो स्थानों पर हुई ताबड़-तोड़ चोरियों से इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गांव कैरोखर निवासी राकेश सोनी की कस्बा गुरसरांय के कटरा बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास सोने-चांदी की दुकान है। वह जेवर मेंटीनेंस का भी काम करते हैं। बीती रात वह दुकान का ताला लगाकार घर चले गए। आधी रात के बाद चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़ा और अंदर अंदर दाखिल हुए। इसके बाद उन्होंने अलमारी-दराज के लॉक तोड़े। उसमें रखी चांदी की पायलें, बिछिया, सोने की बालियां, पैंडिल सहित अन्य माल समेटकर ले गए। इसके बाद चोर कस्बा में किराए के मकान में रहने वाली रोशनी के सूने मकान में पहुंचे। वहां भी उन्होंने ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। यहां से चोर करीब 15 हजार रुपए नगद लेकर चंपत हो गए। सोमवार को सुबह जब राकेश सोनी दुकान पहुंचे और दुकान के ताले टूटे देखे तो दंग रह गए। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान इधर-उधर पड़ा था। सोने चांदी के जेवरात गायब थे। वहीं रोशनी के घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। मेन बाजार में हुई चोरी के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा राजेश राय ने गुरसरांय थाना पुलिस के साथ मौका-मुआयना किया। उन्हें जल्द से जल्द घटना का खुलासा का आश्वासन दिया है। वहीं थाना पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। इसके बाद आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की मानें तो तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

छह लाख से अधिक के जेवर ले गए चोरी

पीड़ित राकेश सोनी कैरोखर वाले ने बताया कि सोने-चांदी के दुकान में बीती रात चोरों चोरी की है। चांदी की कई बिछिया ले गए। डेढ़ किलो के करीब चांदी के जेवर चोरी हुई है। इसके अलावा मंगल सूत्र की लड़ी, सोने ओम, सोने के जबा, बाली ले गए हैं। बताया, 60 ग्राम का सोना चोरी हुई है। छह लाख से अधिक की चोरी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें