राम चित्र पर पुष्पार्चन व पूजन के साथ श्रीराम कथा का शुभारम्भ
राम चित्र पर पुष्पार्चन व पूजन के साथ श्रीराम कथा का शुभारम्भभक्त नरसी व भगवान कृष्ण का प्रसंग सुन भावविभोर हुए श्रृद्धालूफोटो नम्बर 10 मुस्तरा स्टेशन
राम चित्र पर पुष्पार्चन व पूजन के साथ श्रीराम कथा का शुभारम्भ भक्त नरसी व भगवान कृष्ण का प्रसंग सुन भावविभोर हुए श्रृद्धालू
फोटो नम्बर 10 मुस्तरा स्टेशन मार्ग पर चल रही श्रीराम कथा सुनाते संत वियज कौशल महाराज
झांसी,संवाददाता
मुस्तरा रेलवे स्टेशन मार्ग पर 30 नवम्बर तक चलने वाली श्रीराम कथा का शुभारम्भ भगवान राम के चित्र पर पुष्पार्चन एवं पूजन के साथ शुरू हुआ। दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार के सेवा प्रकल्प हेतु समर्पित श्रीराम कथा वाचक संत विजय कौशल महाराज ने कथा के पहले दिन भक्त नरसी मेहता एवं भगवान कृष्ण की लीला का रसपान कराया।
कहा, नरसी मेहता के यहां कृष्ण भगवान भात देने आए थे। नरसी की भक्ति बहुत प्रबल थी, लेकिन नरसी की भाभी हमेशा उससे भला-बुरा कहती थी, इससे परेशान होकर नरसी जंगल मे ंचले गए और सात दिन तक लगातार शिवमंदिर में कठोर तपस्या की। नरसी की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शंकर साधू भेष में प्रकट हुए और उन्हे वृंदावन रासलीला दिखाने ले गए। वहां नरसी रासलीला देख इतने मग्न हो गए कि उन्होंने अपना हाथ जला लिया। लेकिन भगवान कृष्ण का स्पर्श पाते ही नरसी ठीक हो गया। इस पूर्व कथा व्यास संत वियज कौशल महाराज ने पिछले दिनों मेउिकल कालेज में हुए अग्निकाण्ड में नवजात शिशुओं की अकाल मौत पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मिशन के संस्थापक अध्यक्ष आशीष गौतम, श्रीमती किरण -महेश चतुर्वेदी एड. हाईकोर्ट, अनुराग शर्मा सांसद, रवि शर्मा,सदर विधायक, हेमंत परिहार जिलाध्यक्ष भाजपा सहित तमाम श्रृद्धालू मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।