Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsInauguration of Sardar Vallabhbhai Patel Gate in Jhansi by Kurmi Kshatriya Community

वल्लभभाई पटेल द्वार का हुआ लोकार्पण

Jhansi News - झांसी में अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा और बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति के बैनर तले भारतरत्न सरदार वल्लभभाई पटेल द्वार का लोकार्पण किया गया। विधायक डॉ रश्मि आर्य ने मुख्य अतिथि के रूप...

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीMon, 10 March 2025 08:52 AM
share Share
Follow Us on
वल्लभभाई पटेल द्वार का हुआ लोकार्पण

झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा एवं बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति के बैनर तले मऊरानीपुर से गुरसराय रोड (ग्राम रूपा धमना) पर भारतरत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल द्वार का लोकार्पण किया गया। मुख्य अतिथि विधायक डॉ रश्मि आर्य पप्पू सेठ रहे। अध्यक्षता डॉ विजय निरंजन ने की। विशिष्ट अतिथि रामगोपाल निरंजन, गुलज़ारी लाल निरंजन, प्रदीप पटेल, आनंद पटेल, ललित पटेल विधायक प्रतिनिधि गरोठा, दीपू पटेल जिलाध्यक्ष अपना दल एस, पन्ना पटेल सहित अन्य रहे। अतिथियों ने कहा कि सरदार पटेल ने खण्ड खण्ड भारत को एक बनाने का कार्य किया, उन्होंने 565 रियासतों का एकीकरण किया। उन्होंने देश की अखंडता को कायम रखने के लिए देश के प्रधानमंत्री पद को भी त्याग दिया था,ऐसे देश के महान पुरोधा को बारम्बार नमन किया , सभी ने आवाहन किया कि उनके बताए मार्ग पर चलते रहे। इस दौरान कैलाश पटेल, राजेंद्र पटेल,कौशल पटेल, जनेंद्र पटेल , बाबू लाल पटेल,अखिलेश पटेल, सत्य प्रकाश, मोहन लाल, उमेश पटेल ,प्रवेश पटेल, सुरेंद्र प्रकाश निरंजन, डॉ ललित पटेल सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें