Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़झांसीInauguration of 12-Day National NCC Camp in Jhansi by Colonel Prashant Kakkar

12 दिवसीय एनसीसी कैंप का हुआ शुभारंभ राज्य के भी शामिल होंगे कैंप में कैडेट्स

झांसी में कर्नल प्रशान्त कक्कर द्वारा 12 दिवसीय राष्ट्रीय एनसीसी कैंप का उद्घाटन किया गया। यह कैंप 28 सितंबर तक चलेगा। कर्नल ने कहा कि यह कैंप बुंदेलखंड विश्वविद्यालय और एनसीसी के बीच सहयोग का प्रतीक...

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीThu, 19 Sep 2024 12:13 AM
share Share

झांसी,संवाददाता 56 यूपी एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल प्रशान्त कक्कर ने 12 दिवसीय राष्ट्रीय एनसीसी कैंप का उद्घाटन किया। यह 28 सितंबर तक चलेगा। कर्नल ने कहा कि , बुंदेलखंड विश्वविद्यालय और एनसीसी की ओर से आप सभी का स्वागत करना मेरे लिए गर्व और आनंद का विषय है। हम एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एनसीसी कैंप की मेजबानी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह 12 दिवसीय कैंप बुंदेलखंड विश्वविद्यालय और एनसीसी के बीच सहयोग का प्रमाण होगा, क्योंकि हम देश भर से आए कैडेट्स को एक समृद्ध अनुभव प्रदान करने के लिए एकजुट हुए हैं। विशेष रूप से तमिलनाडु, पुडुचेरी और अंडमान द्वीप समूह के कैडेट्स का स्वागत करने के लिए उत्साहित हूं। उत्तर प्रदेश के कैडेट्स जिसमें गोरखपुर, बरेली, गाज़ियाबाद और कानपुर समूहों के प्रतिभागी शामिल हैं। यह कैंप एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना का एक शानदार उदाहरण है। , जो एकता और विविधता को बढ़ावा देने का प्रयास करता है। हम आप सभी पर गर्व महसूस करते हैं, और मुझे उम्मीद है कि झांसी में आपका समय समृद्ध और परिवर्तनीय अनुभव से भरा होगा।

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी प्रोफेसर सुनील के. कबिया ने भी कैडेट्स का स्वागत करते हुए कहा कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में हम शिक्षा और पर्यावरणीय स्थिरता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस दौरान सूबेदार मेजर जयप्रकाश के अलावा कैम्प प्रशासनिक वित्त अधिकारी कर्नल अशुमन सवसना प्रशिक्षण अधिकारी ले कर्नल परमिन्दर कौए कम्प एडजुटन्ट कैप्टन विजय कुमार यादव ले अरविन्द कुमार ले राजकुमार यादव ले दिलीप कुमार थर्ड अफसर इमलता दिवाकर, सुबदार मेजर जय प्रकाश आदि मौजूद रहे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें