छात्रवृत्ति आवेदन लंबित रखने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई
पोर्टल पर मिलने वाले आवेदन फौरन फारवर्ड करें पूर्वदशम और दशमोत्तर छात्रवृत्ति पर हुई बैठक फोटो नंबर 10 विकास भवन सभागार में डीएम आदेश देते हुए। झांसी,
पोर्टल पर मिलने वाले आवेदन फौरन फारवर्ड करें पूर्वदशम और दशमोत्तर छात्रवृत्ति पर हुई बैठक
फोटो नंबर 10 विकास भवन सभागार में डीएम आदेश देते हुए।
झांसी,संवाददाता
पूर्वदशम और दशमोत्तर छात्रवृृत्ति के लिए विकास भवन में बैठक हुई। जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक दौरान उन्होंने सभी विद्यालयों के लिए निर्देश जारी किए कि कोई भी छात्रवृत्ति के आवेदन लंबित न रखे। यदि कोई ऐसा करेगा तो उसके विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी। पोर्टल पर आने वाले आवेदन लंबित न रखें और उन्हें देखकर फौरन फारवर्ड करें।
जिलाधिकारी ने विद्यालयों के प्रधानाचार्य व व्यवस्थापकों को कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य सरकार की लाभकारी योजनाओं से अवगत कराना है। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्राप्त होने वाली स्कॉलरशिप उनके भविष्य को और बेहतर बना सकती है। सभी पात्र बच्चों के स्कॉलरशिप हेतु आवेदन कराना है। नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे स्कूल जिन्होंने कम छात्रवृत्ति हेतु आवेदन दिए हैं। उन्हें चिह्नित करते हुए नोटिस जारी करें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शिक्षण संस्थान कोई भी छात्र/छात्रायें छात्रवृत्ति आवेदन करने से छूट न जाये और छात्र/छात्रायें आवेदन भरते समय यदि कोई त्रुटि करते है, यथा अंको को गलत भरना, बैंक खाता गलत अंकित करना, बैंक खाते में आधार नम्बर सीडिंग व एनपीसीआई से मैपिंग न होने ऐसे आवेदन पत्रों को संस्थान अपने स्तर से सही कराते हुए अग्रसारित करें, त्रुटिपूर्ण आवेदन अग्रसारित किये जाने पर सम्बन्धित संस्थानों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
सहायता प्राप्त स्कूल में यदि छात्रवृत्ति हेतु कम आवेदन हो रहे हैं तो ऐसे स्कूल पर अवश्य कार्यवाही की जाए। यदि संभव हो उनका लाइसेंस निरस्त किए जाने की भी कार्यवाही की जाए।
पिछड़ा वर्ग अधिकारी ने बताया कि पूर्वदशम छात्रवृत्ति एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति में छात्र/छात्राओं को आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 तक है। पूर्वदशम् छात्रवृत्ति तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत संबंधित शिक्षण संस्थाओं द्वारा जारी समय-सारणी के अंतर्गत समस्त पात्र छात्रों का डाटा समयान्तर्गत अग्रसारित किया जाए।
बैठक में सीडीओ जुनैदअहमद, उपनिदेशक अलपसंख्यक कल्याण मौहम्मद तारिक़, जिला समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक रति वर्मा, प्रधान आचार्य विवेकानन्द इंटर कॉलेज अंजू सारस्वत एवं जनपद के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य/ प्राचार्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।