तलाक का दबाव बना रहे पति ने पत्नी को पीटा व गला दबाया
Jhansi News - तलाक का दबाव बना रहे पति ने पत्नी को पीटा व गला दबायापत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति पर मामला दर्ज कर शुरू की कार्रवाईझांसी,संवाददातातलाक का दबाव बना
झांसी,संवाददाता तलाक का दबाव बना रहे पति ने पत्नी के साथ मारपीट कर उसका गला दबा दिया। पत्नी का आरोप है कि वह जेठ-जेठानी के साथ रहती है और पति वहां आकर उसे झांसा देकर राजगढ़ ले जाने की बात कहकर साथ ले गया था। पति ने धमकी दी है कि पुलिस से शिकायत की तो वह उसे उसके भाई को जान से मार देगा। महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की दी है।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के महाराज सिंह नगर बल्लमपुर रोड इन्द्रा ढाबा के पास रहने वाली दीप्ती पाल पत्नी दिनेश कुशवाहा ने तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने जेठ-जेठानी के घर पर रहती है। 8 दिसम्बर को उसका पति दिनेश कुशवाहा पुत्र रामसेवक कुशवाहा रात को जेठ-जेठानी के घर आया और उसे राजगढ़ चलने के लिए कहा। पति बोला उसे कुछ सामान लेना है। जब उसने चलने से इंकार कर दिया तो जिद करने लगा। इस पर वह उसके साथ चली गई। रास्ते में वह उससे जबरन तलाक का दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर पति ने मारपीट कर उसका गला दबाने लगा। धमकी दी कि इसकी शिकायत पुलिस से की तो उसे व उसके भाई को जान से मार देगा। पुलिस ने दीप्ती पाल की तहरीर पर पति के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।