Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsHindu Organizations Protest Against Municipal Team s Attempt to Remove Illegal Occupation in Jhansi

विरोध पर वापस लौटी अवैध कब्जा हटाने गई टीम

Jhansi News - विरोध पर वापस लौटी अवैध कब्जा हटाने गई टीमहिंदू संगठनों ने सौंपा ज्ञापन जबर गणेश की प्रतिमा स्थापित स्थल से नहीं हटेंगेयह जमीन पालिका की है ही नहीं, त

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीFri, 21 Feb 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
विरोध पर वापस लौटी अवैध कब्जा हटाने गई टीम

झांसी (बरुआसागर), संवाददाता बरुआसागर के सुपर मार्केट में अवैध कब्जा हटाने पहुंची नगर पालिका की टीम का तगड़ा विरोध किया। हिंदू संगठन सड़क पर उतर आए। उन्होंने बुल्डोजर नहीं? चलने दिया। साफ कहा कि यह जमीन नगर पालिका की है ही नहीं? यहां गणेशोत्सव में हर साल जबर गणेश की प्रतिमा स्थापित की जाती है। जो लोगों के बीच आस्था का केंद्र है। हालांकि टीम पास में तकिया से फेंसिंग कर वापस चली गई है।

शिव सैनिका सीएम, डीएम, मंडलायुक्त को ज्ञापन भेजा है। जिसमें पालिका पर भी आरोप लगाए हैं। बरुआसागर नगर पालिका परिषद के बैनर तले सुपर मार्केट के पास जबर गणेश एवं तकिया पर जमीन पर अवैध रूप से कब्जा है। अधिशासी अधिकारी रामदुलार यादव, थाना प्रभारी शिवजीत सिंह राजावत पुलिस बल के साथ यहां पहुंचे। जैसे ही जेसीबी से कब्जा हटाने का प्रयास किया तो हिंदू संगठन सामने आ गए। पालिका कर्मचारी और लोगों की तीखी नोंक-झोंक हुई। शिवसैनिकों ने कहा कि यहां से नहीं हटेंगे। शिवसेना के द्वारा गणेश महोत्सव में जबर गणेश प्रतिमा स्थापित की जाती है। उसके बगल में ही तकिया के पास की भूमि खाली पड़ी हुई है। जहां कुछ लोग कबाड़ का काम करते हैं और अपना सामान फैलाए हुए हैं। इस जमीन पर पालिका द्वारा दुकानों के निर्माण का प्रस्ताव रखा गया है। साफ कहा कि जमीन पालिका प्रशासन की है ही नहीं। अगर इस पर कार्रवाई तो तमाम संगठनों, व्यापारियों सहित शिवसेनिक आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे। हालांकि विरोध बढ़ता देख टीम जेसीबी लेकर वापस चली गई। हालांकि पास में तकिया पर कबाड़ का सामन रखे जमीन पर पाइप लगाकर चारो तरफ से तार फट्टी फेंसिंग कर बाउंड्री बना दी है। ताकि यह जमीन सुरक्षित हो सके। यहां लोगों को भी चेतावनी दी गई है।

हिंदूवादी नेता देवकी कुशवाहा, राहुल सविता, आलोक कुशवाहा, मनोज शर्मा (हिंदू नेता) सहित अन्य मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, मंडलायुक्त, एसएसपी को संबोधित ज्ञापन बरुआसागर थाना प्रभारी को सौंपा। जिसमें बताया कि पहले जमीन पर एक समुदाय का कब्जा था। इसके बाद इसे मुक्त कराया गया। साल 2000 से लगातार यहां पर गणेशोत्सव में श्री जबर गणेश की प्रतिमा स्थापित होती है। जो लोगों के बीच आस्था का केंद्र है। उक्त जमीन जमींदारों की है। जिनके नाम खसरा खतौनी में हरनारायण के नाम दर्ज हैं। नगर पालिका द्वारा इस जमन पर दुकान निर्माण प्रस्ताव पास करा लिया गया है। जो गलत है। उन्होंने जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें