Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsGovernment Recovers Funds from Ineligible Farmers in PM Kisan Samman Nidhi Scheme

किसान सम्मान निधि में फंस गए इनकम टैक्स फाइल करने वाले

Jhansi News - अपात्र कर गए थे योजना में पांच हजार प्रवेश, किया बाहर साढ़े छह सौ किसानों से हो चुकी है अब तक वसूली झांसी,संवाददाताप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीFri, 6 Dec 2024 08:05 PM
share Share
Follow Us on

अपात्र कर गए थे योजना में पांच हजार प्रवेश, किया बाहर साढ़े छह सौ किसानों से हो चुकी है अब तक वसूली

झांसी,संवाददाता

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के द्वारा किसानों को चार माह में दो हजार रुपए की राशि दी जाती है। इसमें किसान इनकम टेैक्स देने वाला होगा तो वह इसका हकदार नहीं होगा। इसके अलावा इंजीनियर डाक्टर भी इसका लाभ नहीं ले सकते है। पर योजना की राशि लालच में कई अपात्र होते हुए भी योजना से जुड़ जाते है।

कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जनपद भर में अभी 2 लाख 73 हजार किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है। किसानों के खाते में एक साल में 6 हजार रुपए पहुंचता है। इस योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन करना होता है। जिसकी विभाग पड़ताल भी करता है। इसी पड़ताल में सामने आया है कि किसान सम्मान निधि में वह लोग भी फंस गए जिन्होंने इनकम टैक्स फाइल कर दिया था।

हालांकि यह इनकम टैक्स फाइल अधिकांश ने लोन पाने के लिए किया था। जिसकी अब गहनता से पड़ताल की जा रही है। कृषि विभाग की मानें तो करीब दो हजार किसान है जिनकी सत्यापन में कलई खुल गई है। सूत्रों की मानें तो इन पर कार्रवाई भी हो सकती है। इसी तरह कुल अपात्र की संख्या करीब 5 हजार थी। जिन्हें योजना से हटाकर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

इतनी कार्रवाई की भनक अन्य को लगी तो करीब साढ़े छह सौ वह किसान भी थे जो योजना के पात्र न होते हुए भी योजना का लाभ ले रहे थे। इन किसानों ने स्वयं ही पैसा भर दिया और कार्रवाई से बच गए। जबकि सत्यापन की प्रक्रिया पर निर्भर है यदि इसमें फिर एक बार किसान अपात्रता से शामिल हुए पाए गए तो उन पर भी कार्रवाई होना करीब तय माना जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें