आंतरी में पटरी से उतरकर मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त
आंतरी में पटरी से उतरकर मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्तचार घंटे बाद सुचारू हुआ ट्रेनों का संचालन, डीआरएम ने दिए जांच के ओदशझांसी,संवाददातामण्डल रेलवे के आंतरी
आंतरी में पटरी से उतरकर मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त चार घंटे बाद सुचारू हुआ ट्रेनों का संचालन, डीआरएम ने दिए जांच के ओदश
झांसी,संवाददाता
मण्डल रेलवे के आंतरी यार्ड में रविवार सुबह पटरी से उतरकर मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सुबह करीब चार बजे हादसे की सूचना पर अफसरों की टीम दुर्घटना राहत गाड़ी संग मौके पर पहुंचे। ओएचई लाइन बंद कर डिब्बे को पटरी पर चढ़ाकर गाड़ी को करीब चार घंटे बाद सवा आठ बजे रवाना कराया। डीआरएम ने मालगाड़ी दुर्घटना के जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
मण्डल रेलवे के आंतरी स्टेशन से निकल रही मालगाड़ी के एक डिब्बे के दो पहिए प्वाइंट्स नम्बर 111 पर उतर गए। हादसे के कारण डाउन मिडिल लाइन के साथ थर्ड लाइन प्रभावित हो गई। सुबह करीब चार हुए हादसे की सूचना पर झांसी से दुर्घटना राहत गाड़ी को मौके पर रवाना किया गया। इधर आंतरी व अनंतपेठ के बीच ओएचई ठप हो गई। इधर पटरी से उतरी मालगाड़ी के पहिएाके पटरी पर चढ़ाने का काम शुरू कराया गया। इसके बाद गाड़ी का लोड कर दो हिस्सों में बांटकर मालगाड़ी को प्वाइंट्स हटाकर प्वाइंट्स की जांच की। इस बीच होम सिग्नल पर खड़ी दुर्ग से चलकर हजरत निजामुद्दीन की ओर जाने वाली छत्तीसगढ़ सम्पर्कक्रांति एक्सप्रेस को निकाला गया। करीब चार ष्घंटे बाद उक्त रूट पर ट्रेनों का संचालन सुचारू किया गया। उक्त मामले में डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा ने छह सदस्यीय उच्चाधिकारियों की टीम का गठन कर पूरे प्रकरण की जांच के आदेश जारी किए है।
जांच टीम के एक अफसर शामिल,,,
डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा द्वारा गठित मालगाड़ी दुर्घटना की जांच के लिए उच्चाधिकारियों की जांच कमेटी में सीनियर डीएसओ, सीनियर डीईएन, सीनियर डीएसटीई, सीनियर डीसीएम फ्रेड व सीनियर डीएमई सीएण्डडब्ल्यू को शामिल किया गया है।
प्वाइंट्स खराब होने से प्रभावित हुए सिग्नल,,,
प्वाइंट्स नम्बर 111 पर इंजन के 5वीं डिब्बे के दो पहिए पटरी से उतर गए। पटरी पर डिब्बे को चढ़ाने के बाद भी प्वाइंट्स डिस्टर्व होने के कारण सिग्नल प्रभावित होने पर अफसरों ने प्वाइंट्स को सेट किया। इसके बाद ट्रेनों को 10 किलोमीटर प्रति घंटे एवं 20 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से निकाला गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।