Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़झांसीFree Coaching Initiative by UP Government for Competitive Exams in Jhansi

मुफ्त की कोचिंग से जेईई में हुआ पांच अभ्यार्थियों का चयन

विषय विशेषज्ञ बताते है अभ्यार्थियों को पढ़ने के प्रमुख बिन्दुयूपीएससी नीट के लिए भी ले रहे कई अभ्यार्थी कोचिंग टिप्सझांसी,संवाददातायदि आप मेहनत से पढ़ने

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSun, 6 Oct 2024 10:31 PM
share Share

झांसी,संवाददाता। यदि आप मेहनत से पढ़ने को आतुर है और आर्थिक हालातों से कोचिंग लेने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है तो घबराने की बात नहीं है क्योंकि प्रदेश सरकार की पहल पर मुफ्त में कोचिंग के जरिए तैयारी कराई जा रही। इसमें अभ्यार्थियों का 1 रुपया भी नहीं लगेगा। बल्कि पढ़ाने वाले यहां विषय विशेषज्ञ के अलावा वह भी है पढ़ाने आ सकते जो मौजूदा समय में बड़े बड़े पदों पर आसीन है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना पूरी तरह से निशुल्क कोचिंग है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों की सहायता के लिए इसकी शुरूआत जिलेवार की गई। झांसी के बुंदेलखंड महाविद्यालय परिसर में संचालित अभ्युदय योजना की कोचिंग में 140 से अधिक अभ्यर्थी प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं। इस कोचिंग में विषय के विशेषज्ञ और विभिन्न विभागों के अफसर विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए आते हैं।

कोचिंग में यूपीएससी, नीट एवं जेईई की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाती है। प्रशिक्षण केन्द्र पर अभ्यर्थियों के अध्ययन के लिए लायब्रेरी की फ्री सुविधा भी उपलब्ध है। कोचिंग में सिविल सेवा के लिए स्नातक कक्षा अन्तिम वर्ष के छात्र अथवा स्नानक उत्तीर्ण छात्र, जेईई के लिए 11 व 12 में अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग के छात्र और नीट के लिए कक्षा 11 व 12 में अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग के छात्र पात्र हैं।

प्रशिक्षण केन्द्र में अध्ययनरत उर्वशी यादव, भाव्या शर्मा, मयंक साहू, नंदिनी दुबे और तुषार दुबे का जेईई मुख्य परीक्षा 2024 में चयन हो चुका है। वर्तमान समय में यूपीएससी के लिए 60, नीट के लिए 45 और जेईई के लिए 42 अभ्यर्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। कोर्स कोआर्डिनेटर सतीश पांडेय ने बताया कि कोचिंग में अभ्यर्थियों को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें