Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़झांसीFatal Motorcycle Collision Claims Elderly Life in Jhansi

बाइको की भिड़ंत में वृद्ध की मौत, दो नाजुक

बाइको की भिड़ंत में वृद्ध की मौत, दो नाजुकगुरसरांय-मऊरानीपुर सड़क पर पंडवाहा के पास हुआ हादसाझांसी, संवाददाताटोडीफतेहपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत मऊरानीपुर-

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSat, 23 Nov 2024 06:19 PM
share Share

बाइको की भिड़ंत में वृद्ध की मौत, दो नाजुक गुरसरांय-मऊरानीपुर सड़क पर पंडवाहा के पास हुआ हादसा

झांसी, संवाददाता

टोडीफतेहपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत मऊरानीपुर-गुरसरांय सड़क पर पडवाहा के पास पेट्रोल पंप के करीब दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में 60 वर्षीय वद्ध की मौत हो गई। जबकि दोनों बाइकों पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जालौन के गांव चांदनी निवासी सतीश (60) रिश्तेदारी में मऊरानीपुर आए थे। बीती देर रात वह रिश्तेदार राघवेंद्र (55) बेटा शिवनारायण के साथ घर वापस जा रहे थे। जैसे ही राघवेंद्र बाइक लेकर गांव पंडवाहा स्थित एक पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, तभी विपरीत दिशा से कस्बा टोडीफतेहपुर के गांव राजपुर निवासी अनुज पाल (18) बेटा अमर सिंह पाल बाइक से जा रहे थे। इससे पहले कि राघवेंद्र और अनुज कुछ समझ पाते। दोनों बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकें क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आनन-फानन में ग्रामीण मदद को दौड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। राहगीरों की मदद से घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डा. विपिन बहादुर ने सतीश को मृत घोषित कर दिया। वहीं राघवेंद्र और अनुज की हालत नाजुक होने पर उन्हें प्राथमिक इलाज के दौरान मेडिकल कालेज झांसी भेज दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की मानें तो मृतक के परिजनों को खबर कर दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। किसी भी तरह से शिकायत आती है तो अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

तेज आवाज हुई और मच गई चीख-पुकार

गांव पंडवाहा स्थित पेट्रोल पंप के पास बीती देर रात हुए हादसे से लोगों को दिल दहल उठे। ग्रामीणों की मानें तो रात करीब 11 बजा होगा। तभी तेज आवाज आई और चीख-पुकार मच गई। करीब आकर देखा तो बाइक इधर-उधर क्षतिग्रस्त पड़ी थीं। तीन लोग गंभीर रूप से घायल पड़े थे। उनके शरीर से खून बह रहा था। सिर के बल गिरने से वृद्ध को गंभीर चोटें आई थी। बताया, किसी ने हेलमेट का इस्तेमाल नहीं किया। अन्यथा बड़ा हादसा छोटा भी हो सकता था?

परिवारों में कोहराम

हादसे में वृद्ध की मौत की खबर जैसे ही उनके गांव चांदनी पहुंची तो परिजन रोने-बिलखने लगे।वह आनन-फानन में घटना स्थल फिर अस्पताल दौड़े। लेकिन, तब तक काफी देर हो चुकी थी। ग्रामीणों ने बताया कि जब सतीश के घर से रोने-बिलखने की आवाजें आई तब घटना की जानकारी हो सकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें