खाद नहीं मिले टोकन, किसान हुए आक्रोशित
खाद नहीं मिले टोकन, किसान हुए आक्रोशितफिर सड़क की जाम, जिम्मेदारों से मांगी खाद, की नारेबाजीकिसान बोले, चहेतों को दे दिए गए हैं टोकन, आज बांटी जाएगी खा
फ़लायर पेज खाद नहीं मिले टोकन, किसान हुए आक्रोशित
फिर सड़क की जाम, जिम्मेदारों से मांगी खाद, की नारेबाजी
किसान बोले, चहेतों को दे दिए गए हैं टोकन, आज बांटी जाएगी खाद
फोओ नंबर 21 तहसील टहरौली के नौटा साधन सहकारी समिति हाटी के बाहर बैठकर प्रदर्शन करते किसान।
झांसी, संवाददाता
खाद को लेकर किसानों को गुस्सा बरकरार है। मऊरानीपुर पीसीएफ गोदाम पर शनिवार को दिन भर हंगामेदार स्थिति रही। वहीं तहसील टहरौली के गांव नौटा साधन सहकारी समिति हाटी में टोकन बांटे गए। जिससे किसान आक्रोशित हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि चहेतों को टोकन दिए गए हैं। जबकि पहले से खड़े किसानों को धकेल दिया गया है। उन्होंने सड़क पर उतरकर नारेबाजी की। बाद में पुलिस के समझाने पर किसानों को गुस्सा शांत हुआ। वहीं समिति डायरेक्टर की मानें तो रविवार को खाद बांटी जाएगी।
तहसील टहरौली व थाना उल्दन के नौटा साधन सहकारी समिति पर शनिवार को किसानों ने जमकर हंगामा किया। समिति पर पर भोर से बड़ी संख्या में डीएपी खाद लेने के लिए किसानों की कतारें लग गईं। किसान लगातार ताला खुलने का इंतजार करते रहे। 11 बजे के बाद सचिव यहां पहुंचे। लेकिन, खाद नहीं बांटी गई। वहीं देर शाम पांच कुछ किसानों को टोकन दिए गए। जिससे अन्य किसान आक्रोशित हो गए। उन्होंने आरोप लगाते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। किसानों ने बताया कि सुबह से लाइन में लगे हैं। लेकिन, खाद नहीं बांटी गई। अपने चहेतों को टोकन दे दिए हैं। कुछ किसानों हाथ टोकन लगे थे तो वह भी उनसे छीन लिए गए। उन्होंने कहा, जब तक खाद नहीं मिलेगा तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। किसान अजय राय नौटा,कल्लू पाल मोहन परिहार प्रेम आर राजेश हीरा बच्चू कल्लू सुशील नारायण दास उमेश सतीश कपिल विकास गोलू छोटू एवं समस्त क्षेत्रवासी सहित अन्य बताया कि वह खाद के लिए परेशान हैं। लेकिन, सुनने वाला कोई नहीं है। वहीं पुलिस ने वहां पहुंचकर किसानों को शांत कराया। समिति के डायरेटर अजय राय ने बताया कि 150 से 160 के करीब टोकन बांटे गए। रविवार को खाद बांटी जाएगी। जिनके पास टोकन हैं। उन्हें पहले खाद दी जाएगी। नंबर से सभी काम किया जा रहा है। पुलिस-प्रशासन की मदद ली जा रही है।
खाद नहीं मिली तो होगा प्रदर्शन
मऊरानीपुर। डीएपी खाद की किल्लत बरकरार है। शनिवार भी किसान नवीन गल्ला मंडी स्थित पीसीएफ केन्द्र पर खाद लेने को भटकते रहे। कई बार यहां किसानों का गुस्सा देखने को मिलो7 वहीं केन्द्र प्रभारी ने बताया कि देर शाम तक ट्रक आने की संभावना है। फिर खाद बांटी जाएगी। पीसीएफ केन्द्र मऊरानीपुर में बुधवार को बड़ी संख्या में महिलाएं-पुरुष किसान डीएपी खाद लेने के लिए कतार में लगे रहे। यहां यूरिया बांटी जा रही थीं। जैसे ही किसानों को पता चला कि डीएपी नहीं तो वह नारेबाजी करने लगे। बोडा के अवधेश पटेरिया, कोटरा के मोहनलाल ने बताया कि किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है। खेत तैयार हैं। लेकिन, डीएपी खाद नहीं है। कुरेंचा के किशोर, चुरारा के अशोक ने बताया कि कब बुवाई करेंगे, कुछ पता नहीं। यूरिया दे रहें। जबकि जरूरत डीएपी की है। किसान नेता शिवनारायण सिंह परिहार ने बताया कि इन दिनों किसान बेहद परेशान हैं। बुवाई का समय निकला जा रहा है। लेकिन, उसे डीएपी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने शासन-प्रशासन से इसकी किल्लत दूर किए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।